scriptएसएमएस से राहत की खबर: एक और मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से किया डिस्चार्ज | corona | Patrika News

एसएमएस से राहत की खबर: एक और मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से किया डिस्चार्ज

locationजयपुरPublished: Mar 31, 2020 10:09:11 pm

Submitted by:

Avinash Bakolia

-24 वर्षीय स्पेन से आए युवक की दूसरी रिपोर्ट भी आई नेगेटिव, 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहना होगा

sms.jpg
जयपुर. शहर में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच सवाई मानसिंह अस्पताल से मंगलवार को फिर से राहत की खबर आई। अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती स्पेन से आए वैशाली नगर निवासी 24 वर्षीय युवक की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इसके बाद युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया है। चिकित्सकों ने युवक को एहतियातन 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी है। वहीं इससे पहले पांच मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट आई थी। इनमें से एक रंगोली गार्डन निवासी महिला मरीज को कुछ दिनों पहले ही डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया था। शेष अन्य नेगेटिव आ चुके मरीजों को भी 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा होने पर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी.एस. मीणा ने बताया कि मंगलवार तक अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती 18 मरीजों में से एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे घर भेज दिया है। वर्तमान में आइसोलेशन में 17 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। वहीं कोरोना ओपीडी में मंगलवार को 190 मरीज इलाज के लिए पहुंचे, इनमें से 22 को संदिग्ध मानकर भर्ती किया गया है।
केन्द्रीय विजिलेंस टीम ने किया अस्पताल का दौरा-
अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा ने बताया कि मंगलवार को कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय विजिलेंस टीम ने अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान अस्पताल की टास्क फोर्स जिसमें डॉ. एसएस राणावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं, उन्होंने अस्पताल में दी जा रही सेवाओं जैसे-आइसोलेशन, क्वारेंटाइन, ओपीडी सेवाएं, जांच सुविधाएं, आईपीडी, आईसीयू एवं अन्य सेवाओं से टीम को अवगत कराया। जिसे देखकर टीम के सदस्यों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई और अस्पताल प्रशासन की सराहना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो