प्रदेश में 66 नए पॉजिटिव, जोधपुर में 23, जयपुर में 19
प्रदेश में मंगलवार को

जयपुर। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 66 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें 23 जोधपुर और 19 जयपुर के हैं। प्रदेश में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3127 हो गई है। वहीं, चिकित्सा विभाग ने मंगलवार को एक दिन पहले सामने आई पांच मौतों को दर्ज किया है। राजस्थान पत्रिका ने मंगलवार के अंक में ही इन मौतों की जानकारी दे दी थी। प्रदेश में अब कुल मृतक संख्या 82 हो गई है।
लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रवेश के बावजूद मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों को अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है। पॉजिटिव मामले मिलते ही प्रशासन लॉकडाउन में छूट वापस ले रहा है। केस मिलने से रेड जोन वाले इलाके भी बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि राजधानी में चारदीवारी में अभी किसी तरह की छूट नहीं मिली।
इन जिलों में इतने मिले मरीज
अजमेर — 1
भरतपुर — 1
भीलवाड़ा — 2
चित्तोड़गढ़ — 9
जयपुर — 19
जोधपुर — 23
कोटा — 9
उदयपुर — 2
———
अब तक कुल जांच नमूने लिए — 134987
अब तक कुल जांच नमूने नेगेटिव — 128297
जांच नमूने लंबित — 3563
———
अब तक रिकवर — 1464
अब तक डिस्चार्ज — 1047
अब कुल एक्टिव केस शेष — 1581
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज