scriptराजस्थान में आए कोरोना के 611 नए पॉजिटिव, 6 की मौत, अलवर में मिले सबसे अधिक संक्रमित | Corona : 611 New Positives, 6 Deaths in Rajasthan | Patrika News

राजस्थान में आए कोरोना के 611 नए पॉजिटिव, 6 की मौत, अलवर में मिले सबसे अधिक संक्रमित

locationजयपुरPublished: Jul 10, 2020 09:53:04 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

प्रदेश में नए Corona मरीजों को लेकर हालाता चिंता जनक बने हुए हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 611 नए कोरोना पॉजिटिव ( New Corona Positives ) आए जबकि 6 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई।

Corona Update

Corona Update

जयपुर . प्रदेश में नए कोरोना (Corona ) मरीजों को लेकर हालाता चिंता जनक बने हुए हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 611 नए कोरोना पॉजिटिव ( New Corona Positives ) आए जबकि 6 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। प्रदेश में करोना से जांच का आंकड़ा भी दस लाख के पार चला गया है वहीं कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 23 हजार के पार हो गई है। जुलाई के दस दिनों में कोरोना के मरीज बढ़े हैं व मौत भी हुई है।

प्रदेश में शुक्रवार को अलवर में कोरोना बम फूटा। अलवर में एक साथ काफी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए। अलवर के अलावा जोधपुर में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोरोन के मरीजों में इजाफा हुआ। पाली में भी मरीजों की संख्या काफी सामने आई। अजमेर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर व जयपुर में भी कोरोना के नए मरीजों को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
पॉजिटिव मरीजों का गणित -:
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अलवर में 126, जोधपुर में 114, पाली में 71, जयपुर में 46, बाड़मेर में 49, अजमेर में 36, भरतपुर में 25, बीकानेर में 35, बूंदी में 2, चित्तौडगढ़़ में 2, चूरू में 15, धौलपुर में 9, डूंगरपुर में 2, गंगानगर में 4, हनुमानगढ़ में 13, जालौर में 5, झालावाड़ में 1, झुंझुनूं में 7, करौली में 6, कोटा में 7, नागौर में 12, राजसमंद 4, सवाई माधोपुर में 3, सीकर में 8, सिरोही में 5, टोंक में 1, उदयपुर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।
——————
यहां हुई कोरोना से मौत -:
प्रदेश में कोरोना से अजमेर में 1, भरतपुर में 1, बीकानेर में 3 व सवाई माधोपुर में एक मौत दर्ज की गई है।

——————
हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल – 1009195
नेगेटिव – 981938
जांच रिपोर्ट बाकी – 4083
कुल पॉजिटिव – 23174
मरीजों की मौत – 497
पॉजिटिव से नेगेटिव – 17620
अब तक डिस्चार्ज – 17272
एक्टिव मरीज – 5057
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो