scriptआवाजाही बढ़ते ही जयपुर में कोरोना का वापस विस्फोट, परकोटे में एक ही घर में मिले 26 मरीज, 61 नए मामले | corona | Patrika News

आवाजाही बढ़ते ही जयपुर में कोरोना का वापस विस्फोट, परकोटे में एक ही घर में मिले 26 मरीज, 61 नए मामले

locationजयपुरPublished: Jun 09, 2020 05:14:48 pm

Submitted by:

Om Prakash Sharma

प्रदेश में सामने आए 144 नए, पांच की मौत


जयपुर। प्रदेश में कोरोना के केस लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी जयपुर में मंगलवार को वापस कोरोना का विस्पफोट हुआ, यहां परकोटा क्षेत्र में आवाजाही बढ़ते ही संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है और पानों का दरीबा स्थित एक ही घर में 26 नए मामलों सहित शहर में 61 नए केस दर्ज किए गए हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद कई तरह की छूट दी गई है। अब अनलॉक 1.0 शुरू हो चुका है। ऐसे में सावधान नहीं रहे तो इस तरह के कई मामले लगातार सामने आ सकते हैं। जरूरत है कि कोरोना से हर कोई सावधान रहे तथा आवश्यक सतर्कता बरतें।
वहीं, प्रदेश में 144 नए केस मिले हैं। जिनमें भरतपुर के 30 नए मामले शामिल हैं।

कोरोना अपडेट

यहां मिले नए पॉजिटिव

अलवर 11, बाड़मेर 4, भरतपुर 30, बीकानेर 1, चूरू 7, दौसा 3, डूंगरपुर 1, गंगानगर 1, जयपुर 61, जालोर 2, झालावाड़ 2, जोधपुर 8, कोटा 6, सवाईमाधोपुर 1, सीकर 5, अन्य राज्य 1
———————————
प्रदेश: मंगलवार की स्थिति

आज पॉजिटिव 144
रिकवर 65
डिस्चार्ज 65
जांच लम्बित 4050
एक्टिव केस 2587
मौत अजमेर 1, जयपुर 2, जोधपुर 1, अन्य राज्य 1

———————————

प्रदेश में अब तक का हाल
नमूने लिए 518350
रिपोर्ट नेगेटिव 503280
कुल पॉजिटिव 11020
प्रवासी पॉजिटिव 3151
रिकवर 8182
डिस्चार्ज 7779
कुल मौत 251
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो