script

कोविड से मिली जयपुर को यह बड़ी राहत

locationजयपुरPublished: Jan 16, 2022 10:16:30 am

Submitted by:

Vikas Jain

कोविड—19

coronavirus-2.jpg

,,

जयपुर. प्रदेश में शनिवार को कोविड—19 के 9676 नए मामले सामने आए। झालावाड़ में 2 और बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर, सीकर, सिरोही और उदयपुर जिले में एक—एक सहित 8 मौतें दर्ज की गई है। जयपुर जिले में नए संक्रमितों की संख्या घटी और 1973 मामले मिले हैं। प्रदेश में 44981 नई जांचों पर संक्रमण दर 21.51 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 4013 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 93.44 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 1027990, कुल मृतक 8999 और एक्टिव केस 58428 हैं।
जयपुर के अलावा 1059 अलवर, 861 जोधपुर, 766 उदयपुर, 506 भरतपुर, 428 बीकानेर, 407 अजमेर, 394 कोटा, 282 पाली, 276 चित्तोड़गढ़, 268—268 बाड़मेर— हनुमानगढ़, 240 भीलवाड़ा, 206 सवाईमाधोपुर, 198 सीकर, 194 डूंगरपुर, 153 झुंझुनूं, 130 जैसलमेर, 113 धोलपुर, 111 सिरोही, 110 झालावाड़, 105 गंगानगर, 92 राजसमंद, 90 नागौर,88 बांसवाड़ा, 81 दौसा, 79 टोंक, 49 बारां, 74 चूरू, 35 प्रतापगढ़ और 20—20 बूंदी और करौली जिले में मिले हैं।

प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 16997094
कुल पॉजिटिव 1027990
रिकवर एवं डिस्चार्ज 960563
कुल मौत 8999

आज की बात करें तो प्रदेश की सात करोड़ से अधिक आबादी को पहली डोज का टीका भी अब तक नहीं लग पाया है। 5.14 करोड़ वयस्क आबादी के करीब 7 प्रतिशत लोग अभी भी पहला टीका नहीं लगवा पाए हैं। करीब 46 लाख की 15 से 17 वर्ष आबादी में से करीब 50 प्रतिशत पहली डोज लगवा चुके हैं। 15 से कम आयु वर्ग का टीकाकरण तो अभी देश में शुरू ही नहीं हुआ है।

राजस्थान टीकाकरण पर एक नजर

कुल टीकाकरण 88323575
18 वर्ष से अधिक 85507781
15 से 17 वर्ष पहली डोज 2441911
प्रिकोशन डोज 373883
कुल पहली डोज 4.83 करोड़
दूसरी डोज 3.74 करोड़
पहली डोज प्रतिशत में 94
दूसरी डोज प्रतिशत में 77.5
प्रतिदिन डोज लगाने की क्षमता — करीब 15 लाख
दूसरी लहर का भीषण कहर बरपा तो टीका लगवा चुके लोगों की जान बचाने में काम आया। लेकिन उस समय वयस्क आबादी का टीकाकरण या तो शुरू ही नहीं हुआ था, या काफी कम संख्या में हो पाया था। ऐसे में जो चपेट में आए..वे घातक बीमारी के दौर से भी गुजरे।
https://youtu.be/uf8SD6cDztg

ट्रेंडिंग वीडियो