scriptकोविड के एक्टिस केस को लेकर लगातार दूसरे दिन आई यह खुशखबरी | corona | Patrika News

कोविड के एक्टिस केस को लेकर लगातार दूसरे दिन आई यह खुशखबरी

locationजयपुरPublished: Jan 29, 2022 08:42:15 am

Submitted by:

Vikas Jain

एक्टिव केस का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन तेजी से गिरा

2424 new corona positives found today in Jaipur

2424 new corona positives found today in Jaipur


जयपुर. प्रदेश में शुक्रवार को कोविड—19 के 8125 नए मामले सामने आए और 21 की मौत दर्ज की गई है। सर्वाधिक 2300 संक्रमित जयपुर जिले में मिले हैं। जयपुर और जोधपुर में 5—5 की मौत हुई है। इसके अलावा 2—2 अजमेर—बाड़मेर—बीकानेर—झालावाड़ सहित 1—1 मौत करौली, नागौर और उदयपुर जिले में हुई है। 24 घंटे के दौरान 67705 नई जांचों पर संक्रमण दर 18.46 और 14884 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 92.39 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 1179554, कुल मृतक 9202 और एक्टिव केस 80488 हैं। राहत यह रही कि प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन तेजी से गिरा और 87 हजार से 80 हजार पर आ गया।
जयपुर के अलावा 707 जोधपुर, 657 उदयपुर, 478 भरतपुर, 458 कोटा, 408 अलवर, 248 हनुमानगढ़, 238 चित्तोड़गढ़, 220 अजमेर, 212 टोंक 201 भीलवाड़ा, 160 चूरू, 157 सीकर, 152 राजसमंद, 136 सवाईमाधोपुर, 128 बाड़मेर, 127 पाली, 124 झालावाड़, 121 प्रतापगढ़, 113 धोलपुर, 111 बारां, 109 बीकानेर, 107 जैसलमेर, 92 बूंदी, 84 नागौर, 64 झुंझुनूं, 59 गंगानगर, 54 दौसा, 46 बांसवाड़ा, 39 डूंगरपुर, 8 सिरोही, 6 जालोर और 1 करौली जिले का है।
जयपुर जिले में 2300 नए मामले

जयपुर. जिले में शुक्रवार को कोविड—19 के 2300 नए मामले सामने आए और 5 की मौत हुई है। सर्वाधिक नए मामलों में 122 वैशाली नगर, 95 झोटवाड़ा, 76 आमेर, 67 चाकसू, 65 गोविंदगढ़, 59 मालवीय नगर, 54 मानसरोवर, 54 प्रतापगढ़ और 51 किरण पथ के हैं। इधर, अब प्रदेश में वैक्सीनेशन की दोनों डोज की अनिवार्यता के 4 दिन शेष रहे हैं, लेकिन अभी भी शत प्रतिशत लक्ष्य दूर है। उधर, अब प्रशासन ने एक फरवरी से सख्ती की तैयारियां शुरू कर दी है। गौरतलब है कि प्रदेश की करीब सवा सात करोड़ आबादी में से वयस्क वर्ग की आबादी 5.14 करोड़ है, जिनमें से करीब 4.90 करोड़ लोगों ने पहली डोज अब तक लगवाई है।

प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 17773837
कुल पॉजिटिव 1179554
रिकवर एवं डिस्चार्ज 1089864
कुल मौत 9202

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87dzfq
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो