ओपीडी और आइपीडी पंजीकरण, मेजर, माइनर सर्जरी, लॉकल एनेस्थीसिया, एडवांस लैब की विभिन्न जांचें, एलर्जी, बायोकैमेस्ट्री और ब्लड बैंक में कुछ सौ रुपए के साथ हजारों रुपए तक लिए जा रहे हैं। कैंसर रेडिएशन, लीनियर एक्सलरेटर के कुछ प्रोसीजर में तो करीब एक से सवा लाख तक का खर्चा आ रहा है। कार्डियोलोजी, कोरोनरी एंजियोग्राफी, सीटी सर्जरी, ईएनटी, एंडोक्रायनोलोजी, नेत्र रोग, गेस्ट्रोएंटोलोजी सहित अन्य विभागों की कई इलाज प्रक्रियाओं में भी मरीजों को पैसा खर्च करना पड़ रहा है।
... सरकार के विस्तृत दिशा निर्देशों के बाद यह योजना लागू होगी। अभी कैंसर, हृदय, किडनी सहित कई अन्य सुपर स्पेशियलिटी सहित अन्य विभागों में शुल्क निर्धारित है। डॉ.विनय मल्होत्रा, अधीक्षक, सवाईमानसिंह अस्पताल