scriptCorona : राजस्थान में आए 1960 नए पॉजिटिव, 12 मौत | Corona : 960 New Positive in Rajasthan, 12 Deaths | Patrika News

Corona : राजस्थान में आए 1960 नए पॉजिटिव, 12 मौत

locationजयपुरPublished: Oct 19, 2020 06:59:51 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

Corona : जयपुर . Rajasthan में सोमवार को Corona के 1 हजार 960 New Positive सामने आए वहीं 12 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई।

Corona Update

Corona Update : 24 घंटे में सामने आए 441 नए पॉजिटिव, अब तक 621 की मौत

Corona : जयपुर . राजस्थान ( Rajasthan ) में कोरोना ( Corona ) को लेकर अच्छी खबर है कि पिछले तीन दिन से लगातार दो हजार से कम कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 1 हजार 960 नए पॉजिटिव ( New Positive ) सामने आए वहीं 12 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। खास बात यह भी है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है।
एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 20 हजार 893 रही वहीं एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2 हजार 194 रही। राजधानी जयपुर व जोधपुरा में अभी भी हर रोज 300 से ज्यादा नए पॉजिटिव सामने आ रहे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
जिलेवार पॉजिटिव –
जयपुर में 371, जोधपुर में 309, अलवर में 213, भरतपुर में 137, अजमेर में 90, बांसवाड़ा 7, बांरा में 10, बाड़मेर 21, भीलवाड़ा 30, बीकानेर 85, बूंदी 13, चित्तौडगढ़़ 14, चूरू 82, दौसा 20, धौलपुर 4, श्रीगंगानगर 46, हनुमानगढ़ 30, जैसलमेर 12, जालौर 45, झालावाड़ 15, झुंझुनू 73, करौली 5, कोटा 76, नागौर 92, पाली 58, राजसमंद 8, सीकर 23, टोंक 11 व उदयपुर में 60 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।
यहां हुई कोरोना से मौत –
जयपुर में 2, उदयपुर, सीकर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, दौसा, धौलपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, जोधपुर में 1-1 मौत दर्ज की गई।

जयपुर का हाल –
आदर्श नगर 7, अजमेर रोड 11, अंबाबाड़ी 7, आमेर 2, बगरू 1, बजाज नगर 3, बनीपार्क 13, भांकरोटा 5, ब्रह्मपुरी 1, चाकसू 1, चौड़ा रास्ता 1, छोटी चौपड़ 1, सिविल लाइंस 8, सी-स्कीम 8, दूदू 1, दुर्गापुरा 21, गांधी नगर 5, गोनेर 1, गोपालपुरा 11, गोविंदगढ़ 2, गुर्जर की थड़ी 1, हरमाड़ा 1, हसनपुरा 3, जगतपुरा 21, जामडोली 2, जमवारामगढ़ 1, जवाहर नगर 7, झालाना 2, झोटवाड़ा 5, जौहरी बाजार 2, खो नागोरियान 1, कोटपुतली 1, लालकोठी 1, लुणियावास 4, महेश नगर 11, मालवीय नगर 19, मानसरोवर 23, एमडी रोड 3, मुरलीपुरा 13, फागी 1, फुलेरा 1, प्रताप नगर 14, पुरानी बस्ती 1, राजापार्क 2, रामबाग 2, रामगंज 1, सांगानेर 21, सेठी कॉलोनी 1, शास्त्री नगर 4, सीकर रोड 4, सिरसी 5, सीतापुरा 5, एसएमएस 3, सोडाला 18, टोंक फाटक 8, टोंक रोड 5, ट्रांसपोर्ट नगर 1, त्रिवेणी नगर 2, वैशाली नगर 20 और विद्याधर नगर में 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो