scriptVIDEO: राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 45 हजार के पास पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा | corona active cases in rajasthan, coronavirus death toll rajasthan | Patrika News

VIDEO: राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 45 हजार के पास पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

locationजयपुरPublished: Aug 03, 2020 01:39:00 pm

Submitted by:

santosh

राजस्थान में कोविड-19 के सोमवार सुबह 565 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 44975 पहुंच गए।

corona_2.jpg

जयपुर।

राजस्थान में कोविड-19 के सोमवार सुबह 565 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 44975 पहुंच गए जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 31458 हो गई है।

सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव जयपुर में 94 मिले। जयपुर के अलावा बूंदी में 60, उदयपुर में 31, बाड़मेर में 65, कोटा में 80, बीकानेर में 38, नागौर में 31, जैसमलेर में 6, सीकर में 42, अजमेर में 34, अलवर में 64 और बीएसएफ से 20 कोरोना संक्रमित मिले।

वहीं 9 लोगों की मौत दर्ज की गई। अब तक कुल 715 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। अब तक प्रदेश में 15 लाख 70 हजार 989 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 1525094 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 44975 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। 920 सैम्पल की जांच आना अभी बाकी है।

प्रदेश में कोरोना के 12802 एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा सैम्पल तीन जिलों में लिए गए। इनमें सबसे आगे जोधपुर रहा। यहां पर अब तक 2 लाख 49 हजार 117 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें 7098 लोग संक्रमित पाए गए। हालांकि जोधपुर जिले में भी राहत की खबर है कि सोमवार सुबह यहां एक भी नया मरीज नहीं मिला। जयपुर जिले में अब तक 1 लाख 82 हजार 57 सैम्पल लिए जा चुके हैं और कुल मरीज 5768 हैं। सबसे ज्यादा जांच करने वाला तीसरा जिला कोटा है, यहां 1 लाख 4 हजार 775 लोगों की कोरोना जांच की गई और 2035 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो