scriptकोरोना के मामलों ने राजस्थान के इस जिले को चौंकाया | corona active cases in rajasthan today news | Patrika News

कोरोना के मामलों ने राजस्थान के इस जिले को चौंकाया

locationजयपुरPublished: Jan 27, 2022 11:18:57 am

Submitted by:

santosh

corona active cases in rajasthan: कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो जयपुर जिले में सबसे अधिक 24 हजार 712 एक्टिव केस हैं। जयपुर के बाद दूसरे नंबर पर है अलवर।

coronavirus2.jpeg

Booster dose of Covid vaccine against Omicron- CDC study

जयपुर। Coronavirus In Rajasthan: राजस्थान में बुधवार को कोविड—19 के 13049 नए मामले सामने आए और 21 की मौत दर्ज की गई है। सर्वाधिक 2234 संक्रमित जयपुर जिले में मिले हैं। जयपुर और जोधपुर में 4—4 की मौत हुई है। इसके अलावा 2—2 बीकानेर—नागौर सहित 1—1 अजमेर, अलवर, बाड़मेर, डूंगरपुर, जालोर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर और उदयपुर जिले में हुई है। 24 घंटे के दौरान 66208 नई जांचों पर संक्रमण दर 19.70 रही और 11572 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 91.11 है। कुल संक्रमित 1162202, कुल मृतक 9161 और एक्टिव केस 94148 हैं।

जयपुर में मिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित
जयपुर के अलावा 1846 अलवर, 1000 जोधपुर, 801 गंगानगर, 673 उदयपुर, 588 भरतपुर, 558 अजमेर, 471 कोटा, 424 चित्तोड़गढ़, 374 नागौर, 346 डूंगरपुर, 288 राजसमंद, 278 पाली, 237 झालवाड़, 226 हनुमानगढ़, 227 सीकर, 226 सवाईमाधोपुर, 223 बीकानेर, 213 भीलवाड़ा, 209 टोंक , 205 बांसवाड़ा, 184 झुंझूनूं, 182 बारां, 171 चूरू, 162 बाड़मेर, 161 प्रतापगढ, 127 धोलपुर, 97 दौसा, 92 करौली, 84 जैसलमेर, 76 सिरोही, 48 बूंदी और 18 जालोर जिले में मिले हैं।

जयपुर के बाद अलवर जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
corona active cases in rajasthan की बात करें तो जयपुर जिले में सबसे अधिक 24 हजार 712 एक्टिव केस हैं। जयपुर के बाद दूसरे नंबर पर है अलवर। अलवर जिले ( Corona Active Case in alwar ) में 8447 एक्टिव केस हैं। जोधपुर की बात करें तो जिले में 6826 एक्टिव केस हैं। जालोर जिले में कोरोना के सबसे कम 225 सक्रिय मामले हैं।

Rajasthan के किस जिले में कितने एक्टिव केस
अजमेर– 3599
अलवर– 8447
बांसवाड़ा– 1327
बारां– 934
बाड़मेर– 1928
भरतपुर– 4326
भीलवाड़ा– 2536
बीकानेर– 1931
बूंदी– 450
चित्तौड़गढ़– 2267
चूरू– 1124
दौसा– 814
धौलपुर– 849
डूंगरपुर– 2198
श्रीगंगानगर–2862
हनुमानगढ़– 2379
जयपुर– 24712
जैसलमेर– 566
जालोर– 255
झालावाड़– 898
झुंझुनूं– 1033
जोधपुर– 6826
करौली– 573
कोटा– 3459
नागौर– 1298
पाली– 2988
प्रतापगढ़– 1561
राजसमंद– 1574
सवाई माधोपुर– 1611
सीकर– 2444
सिरोही– 736
टोंक– 1502
उदयपुर– 4171

प्रदेश में अब तक
नमूने लिए– 17686049
कुल पॉजिटिव– 1162202
रिकवर एवं डिस्चार्ज– 1058893
कुल मौत– 9161

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो