scriptसार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक एवं ढोल बजाकर दिया कोरोना जागरूकता का संदेश | Corona awareness message by playing street plays | Patrika News

सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक एवं ढोल बजाकर दिया कोरोना जागरूकता का संदेश

locationजयपुरPublished: Oct 28, 2020 06:28:54 pm

Submitted by:

Ashish

‘नो मास्क नो एन्ट्री‘ ( No Mask No Entry’ ) जन आन्दोलन के तहत बुधवार को जयपुर शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, चौराहों, पर नुक्कड़ नाटक एवं ढोल बजाकर कोरोना जागरूकता ( corona awareness message ) के संदेश दिये गये।

corona-awareness-message-by-playing-street-plays

,सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक एवं ढोल बजाकर दिया कोरोना जागरूकता का संदेश

जयपुर

‘नो मास्क नो एन्ट्री‘ ( No Mask No Entry’ ) जन आन्दोलन के तहत बुधवार को जयपुर शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, चौराहों, पर नुक्कड़ नाटक एवं ढोल बजाकर कोरोना जागरूकता ( corona awareness message ) के संदेश दिये गये। जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये कार्यक्रमों के कलेण्डर के अनुसार जयपुर शहर में हर दिन विद्यालय टीमों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार से संदेश प्रसारित किये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत 10वे दिन नुक्कड़ नाटक एवं ढोल बजाकर कोरेाना जारूगता का संदेश दिया।
जयपुर पूर्व के विधानसभा क्षेत्र आदर्शनगर, मालवीय नगर, हवामहल के अधीन कलस्टर विद्यालयों द्वारा कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसके अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों क्षेत्रीय बाजारों, सड़कों, बाजारों, पार्को इत्यादि में लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया। राउमावि आदर्शनगर की विद्यालय टीम ने नुक्कड़ नाटक एवं ढ़ोल के साथ रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को मास्क वितरित किये। राउमावि श्योपुर विद्यालय की टीम द्वारा लघु नाटक का आयोजन किया। इसके साथ ही राउमावि लूणियावास की विद्यालय की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थलों, चौराहों पर ढोल बजाकर जन जागरण अभियान चलाया।

झोटवाड़ा ब्लॉक के अन्तर्गत आमेर, मुरलीपुरा स्कीम, झोटवाड़ा में अनेक जन जागरूकता कार्यक्रम किये गये। रामावि जोड़ला सीकर रोड़ के संस्था प्रधान एवं नगर निगम के सहयोग से सीकर रोड पर स्थित अजमेर दिल्ली बाईपास पुलिया पर आटो रिक्षा के माध्यम से लाउडस्पीकर के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव के उपाय की जानकारी दी गई एवं इसके साथ ही हाथ धोने का सही ढंग भी बताया गया। जयपुर पश्चिम ब्लॉक के अन्तर्गत राउमावि सोडाला की विद्यालय टीम द्वारा विभिन्न चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक एवं ढोल बजाकर कोरोना वायरस के संबंध में जन जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया। बुधवार को 67 टीमों द्वारा 8000 से अधिक लोगों को नुक्कड़ नाटक एवं ढोल बजाकर जागरूक किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो