scriptराजस्थान में 11वीं के 12 बच्चे Corona पाॅजिटिव, अभिभावकों की चिंता बढ़ी | corona blast in jaipur rajasthan today | Patrika News

राजस्थान में 11वीं के 12 बच्चे Corona पाॅजिटिव, अभिभावकों की चिंता बढ़ी

locationजयपुरPublished: Nov 23, 2021 06:42:58 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

राजस्थान में मंगलवार को 23 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। नए मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 136 हो गए हैं। कोरोना के सबसे अधिक मामले जयपुर में सामने आए।

coronavirus-positive.png

Covid Second Wave Is Still, Increasing New Cases In 18 Districts Of Country: Ministry of Health

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को 23 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। नए मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 136 हो गए हैं। कोरोना के सबसे अधिक 18 मामले जयपुर में सामने आए। राजधानी जयपुर के एक निजी स्कूल में 11वीं के 12 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव आए। बड़ी बात यह है कि 100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुलने के बाद पिछले 9 दिन के भीतर 19 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव आ चुके हैं और अब अभिभावकों की चिंता भी बढ़ने लगी है।

जानकारी के अनुसार जयपुर में जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल में एक ही दिन में 12 बच्चे कोविड पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद प्रशासन ने स्कूल एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक स्कूल से तकरीबन 185 बच्चों के सैम्पल लिए गए थे जिसमें एक 12 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी बच्चे 11वीं कक्षा के हैं।

जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल के कॉर्डिनेटर अनुज शर्मा ने बताया कि स्कूल डे-बोर्डिंग है। इसलिए लगातार स्कूलों का चैकअप किया जाता है। मुंबई से आया एक स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिला था। इसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग कर अन्य बच्चों के भी सैंपल लिए गए थे। इनमें 12 बच्चे पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद हमने एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद कर दिया है इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई चालू रहेगी जिससे बच्चे घर पर रहकर पढ़ सकें।

बढ़ने लगे हैं संक्रमित इलाके
राजधानी में कोरोना के लिहाज से मंगलवार को बुरी खबर मिली। सवेरे जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में 12 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव आए और शाम तक शहर के विभिन्न 6 नए मामले मिले। इससे कुल संख्या 18 तक पहुंच गई। बड़ी बात तो यह है कि जयपुर में मिल रहे कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के चलते अब 25 इलाके संक्रमण की जद में आ चुके हैं, जहां कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। मंगलवार को सात इलाकों में कोरोना पाॅजिटिव मिले।

इस महीने में अब तक के सबसे ज्यादा मामले
जयपुर में रोजाना मिल रहे कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की बात करें तो मंगलवार को 18 नए मरीज मिले, यह आंकड़ा इस माह का सबसे बड़ा है। उधर, दो बार आंकड़ा जीरो रहा और चार बार एक मरीज मिला। पिछले 12 दिन के भीतर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को भी जयपुर जिले में कुल 11 मरीज मिले थे। पाॅजिटिव मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि जिस तरह से संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है, तो उसी प्रकार मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है।

जयपुर में इस माह कब कितने पाॅजिटिव मिले
दिनांक————-संख्या
23 नवंबर———-18
22 नवंबर———-11
21 नवंबर———-09
20 नवंबर———-03
19 नवंबर———-03
18 नवंबर———-12
17 नवंबर———-05
16 नवंबर———-10
15 नवंबर———-01
14 नवंबर———-12
13 नवंबर———-08
12 नवंबर———-10
11 नवंबर———-02
10 नवंबर———-01
09 नवंबर———-08
08 नवंबर———-03
07 नवंबर———-05
06 नवंबर———-01
05 नवंबर———-00
04 नवंबर———-02
03 नवंबर———-01
02 नवंबर———-04
01 नवंबर———-00

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो