scriptराजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, 161 नए केस मिले, चिंता बढ़ी | corona cases in rajasthan today covid cases increasing | Patrika News

राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, 161 नए केस मिले, चिंता बढ़ी

locationजयपुरPublished: Jun 26, 2022 08:06:14 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Coronavirus Cases In Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को यहां नए केसों की संख्या 161 तक पहुंच गई है।

corona cases in rajasthan today covid cases increasing

Coronavirus Cases In Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को यहां नए केसों की संख्या 161 तक पहुंच गई है।

जयपुर. coronavirus Cases In Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को यहां नए केसों की संख्या 161 तक पहुंच गई है। इस महीने अब तक यह संख्या सर्वाधिक है। 6 दिन से रोजाना 100 से अधिक नए केस मिल रहे है। इससे एक बार फिर से कोरोना को लेकर चिंता की स्थिति बन गई है। हालांकि राहत है कि इस संक्रमण की वजह से रविवार को एक भी मौत नहीं हुई है।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में जयपुर जिले में सर्वाधिक 66 नए केस मिले है। अन्य जिलों में जोधपुर में 24, बीकानेर में 22, अलवर में 12, अजमेर में 10, नागौर में 7, भीलवाड़ा, उदयपुर में 6-6, चूरू में 3, झालावाड़ में 2, बांसवाड़ा, जालौर, चितौडगढ़ में 1-1 नए केस मिले है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1287957 हो गई है। इससे अबतक 9563 मौत हो चुकी है। वर्तमान में यहां 858 एक्टिव केस है।

मालवीय नगर में मिले सर्वाधिक नए केस
जयपुर. जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 66 नए केस मिले हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में मालवीय नगर इलाके में सर्वाधिक 9 नए केस मिले हैं। अन्य इलाकों में जगतपुरा में 8, वैशाली नगर, मानसरोवर में 6-6, सिविल लाइंस में 5, दुर्गापुरा में 4, जवाहर नगर में 3, सोडाला, गोविंद नगर में 2-2, ब्रह्मपुरी, तिलक नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, 22 गोदाम, निर्माण नगर, राजापार्क, लालकोठी, आदर्श नगर, अजमेर रोड, बजाज नगर, बनीपार्क, बापू नगर, बैनाड़ रोड, सी स्कीम इलाके में 1-1 केस नए मिले हैं। एक केस अज्ञात भी मिला है। चिकित्सा विभाग की टीम उसकी जानकारी जुटा रही है।

केसों में यों हो रहा उतार-चढ़ाव
21 जून को 114 केस मिले।
22 जून को 102 केस मिले।
23 जून को 135 केस मिले।
24 जून को 120 केस मिले।
25 जून को 122 केस मिले।
26 जून को 161 केस मिले।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो