script64 दिन बाद एक भी मौत नहीं, 50 से नीचे पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा | corona cases in rajasthan today update | Patrika News

64 दिन बाद एक भी मौत नहीं, 50 से नीचे पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

locationजयपुरPublished: Jun 14, 2021 01:01:11 pm

Submitted by:

santosh

जयपुर जिले के लिए राहत की खबर है, 64 दिन बाद कोरोना संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है। वहीं संक्रमितों का आंकड़ा भी 50 के नीचे पहुंच गया है।

corona_virus.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर। जयपुर जिले के लिए राहत की खबर है, 64 दिन बाद कोरोना संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है। वहीं संक्रमितों का आंकड़ा भी 50 के नीचे पहुंच गया है। इससे पहले 9 अप्रेल को एक भी मौत नहीं हुई थी। मई में दूसरी लहर के कहर के बाद अब लगातार मौत और संक्रमितों का आंकड़ा कम होता जा रहा है।

रविवार को जिले में 48 नए केस सामने आए हैं। करीबन तीन महीने बाद इतने कम केस मिले हैं। खासबात है कि यह दूसरी लहर में सबसे कम मरीज है। इलाकेवार तुलना करें तो 5 से ज्यादा केस कहीं भी नहीं मिले हैं। मानसरोवर, जमवारामगढ़, सांभर, प्रतापनगर व झोटवाड़ा में 3-3 केस मिले है। ज्यादातर इलाके में 1-1 केस मिला है। चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के केस घटे है, कोरोना खत्म नहीं हुआ है। इसको लेकर सतर्कता जरूरी है। लापरवाही भारी पड़ सकती है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,86,661 हो गई है। संक्रमण की वजह से 1,958 मौत हुई है। वर्तमान में यहां 1,534 एक्टिव केस हैं।

यहां मिले संक्रमित
मानसरोवर, जमवारामगढ़, सांभर, प्रतापनगर, झोटवाड़ा में 3-3
सांगानेर, शास्त्रीनगर, सोडाला, फुलेरा, कोटपूतली, आमेर में 2-2
वैशालीनगर, विद्याधरनगर, रामगढ़ मोड, फागी, मालवीयनगर, ब्रह्मपुरी, सिविल लाइन्स, दूदू, दुर्गापुरा, गांधीनगर, गलतागेट, गोपालपुरा, गोविंदगढ़, जगतपुरा, जामडोली, आदर्श नगर में 1-1

33 दिन पहले 24 घंटे में 61 मौत हुई थी
-जिले में दूसरी लहर में कोरोना का भारी प्रकोप देखने को मिला। मार्च के अंतिम सप्ताह में जहां कोरोना के संक्रमितों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी शुरू हुई, लेकिन मौत का ग्राफ नहीं बढ़ा। 24 मार्च से 31 मार्च तक कोरोना के केस दोगुना तक बढ़ गए, लेकिन इसकी वजह से एक भी मौत नहीं हुई थी। अप्रेल के पहले सप्ताह में पहले दिन 1 मौत हुई। चार दिन बाद 2 मौत हुई। आखिरकार 9 अप्रेल को यहां एक भी मौत नहीं हुई। इसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़ता गया। स्थिति यह हो गई कि 10 मई को यहां 24 घंटे में सर्वाधिक 61 मौत हुई है। इसके दो दिन तक इसके आसपास ही मौत का ग्राफ रहा। कोरोना काल में यह रेकॉर्ड है।

आंकडे
यों टूटी रफ्तार
30 मई 601 केस
3 जून 340 केस
5 जून 170 केस
7 जून 75 केस
12 जून 55 केस
13 जून 48 केस

तीन महीने में यों बढ़ी गति
15 मार्च 55 केस
16 मार्च 31 केस
30 मार्च 74 केस
2 अप्रेल 188 केस
3 अप्रेल 367 केस
7 अप्रेल 551 केस
13 अप्रेल 989 केस
14 अप्रेल 1325 केस
19 अप्रेल 2011 केस
22 अप्रेल 2317 केस
23 अप्रेल 3036 केस
27 अप्रेल 3289 केस
20 अप्रेल 3616 केस
2 मई 4466 केस
7 मई 4902 केस
(अब तक रेकॉर्ड)

प्रदेश में कोरोना की स्थिति
949684 लोग प्रदेश में अब तक संक्रमित हो चुके।
186661 लोग जयपुर जिले में संक्रमित हो चुके अबतक।
8822 लोगों की प्रदेश में इससे मौत हो चुकी।
1958 लोग जिले में अब तक दम तोड़ चुके।
7,441 प्रदेश में एक्टिव केस हैं।
1534 जयपुर जिले में एक्टिव केस हैं।
9,33,421 लोग प्रदेश में रिकवर डिस्चार्ज हो चुके।
1,83,169 लोग जयपुर जिले में कोरोना से ठीक/रिकवर हो चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो