scriptCORONA : नए साल के 10 दिन में 24 हजार नए कोरोना पॉजिटिव, 10 मौत | CORONA : Corona in New Year, New Corona Positives, Omicron Variant | Patrika News

CORONA : नए साल के 10 दिन में 24 हजार नए कोरोना पॉजिटिव, 10 मौत

locationजयपुरPublished: Jan 11, 2022 10:00:42 am

Submitted by:

Anil Chauchan

CORONA : जयपुर . नए साल के 10 दिन कोरोना की तीसरी लहर को लेकर काफी खतरनाक साबित हुए हैं। इन दस दिनों में प्रदेश के अंदर 24 हजार नए पॉजिटिव सामने आए हैं, वहीं 10 मरीजों की मौत भी कोरोना से हुई है।

corona6.png

CORONA : जयपुर . नए साल के 10 दिन कोरोना की तीसरी लहर को लेकर काफी खतरनाक साबित हुए हैं। इन दस दिनों में प्रदेश के अंदर 24 हजार नए पॉजिटिव सामने आए हैं, वहीं 10 मरीजों की मौत भी कोरोना से हुई है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि फरवरी में मरीजों की संख्या में और भी इजाफा होगा।


प्रदेश में एक जनवरी को 301 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसी के साथ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 247 हो गई थी। इसके बाद 10 जनवरी को एक दिन में 6095 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। एक से 10 जनवरी के बीच एक्टिव मरीजों की संख्या भी 25 हजार 88 हो गई। इन दस दिनों में कोरोना से 10 लोगों की मौत भी दर्ज की गई।


राज्य में कुल इतने हैं बैड
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में 50 हजार सामान्य बैड, 28 हजार ऑक्सीजन बैड, 6 हजार आईसीयू बैड, 1500 नीकू-पीकू बैड उपलब्ध हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए महत्वपूर्ण दवाइयों का तीस दिन का बफर स्टॉक राज्य के पास है।


हर दिन इतनी जांचें
राज्य में प्रतिदिन लगभग 63 हजार सैम्पल लिए जा रहे हैं, इसे बढ़ाकर हर दिन एक लाख तक जांच की जाएगी। इसके लिए प्राइवेट लैब में कोविड-19 की रेपिड एंटीजन जांच की अधिकतम दर 50 रूपए प्रति जांच निर्धारित कर दी गई है। सोमवार रात को प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया यह आदेश लागू कर दिए हैं। जांच का दायरा बढ़ाने के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा गठित कमेटी ने यह दर कम करने का प्रस्ताव दिया था।


इतने ऑक्सीजन प्लांट
तीसरी वेव की तैयारी के लिए 461 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट तैयार किए गए हैं। 40 हजार ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर व अन्य उपकरणों से 1 हजार मेट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन राज्यभर के अस्पतालों में उपलब्ध हो सकती है।


वैक्सीनेशन का यह हाल
अब त क राज्य के 36494987 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। वहीं 3 जनवरी से शुरू 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के 1968852 लाभार्थियों को अब तक पहली डोज लग चुकी है। वहीं सोमवार को 84914 लाभार्थियों को बूस्टर डोज दी गई।

 

यह कहते हैं राजस्थान के आंकड़े
राज्य में कुल 25028 कोरोना के एक्टिव केस
अकेले जयपुर जिले में 12238 मरीज
अभी 98 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में
दो प्रतिशत मरीजों को अस्पताल में भर्ती की जरूरत

 

कोरोना की देशभर में स्थिति

देशभर में 1,68,063 नए कोरोना मरीज मिले
कोरोना के एक्टिव केस देश में 8,21,446
देश में कोरोना से 24 घंटे में 69,959 ठीक
देश में कोरोना से अब तक 3,45,70,131 रिकवर
देश में कोरोना से 24 घंटे में 277 मौतें
कोरोना से देश में अब तक 4,84,213 मौतें
देश में अब तक कुल टीकाकरण 1,52,89,70,294
देश में कोरोना की 10.64 फीसदी संक्रमण दर
देश में ओमिक्रॉन वैरियंट के कुल 4,461 मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो