scriptCorona : प्रदेश में कोरोना के 544 नए पॉजिटिव, 8 मौत | Corona : Corona Rajasthan - 544 new Positives, 8 Deaths | Patrika News

Corona : प्रदेश में कोरोना के 544 नए पॉजिटिव, 8 मौत

locationजयपुरPublished: Jul 13, 2020 09:52:51 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

जयपुर . प्रदेश में Corona के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार प्रदेश में 544 नए Corona Positives आए वहीं 8 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई।

दो दिनों के लिए सरकारी अस्पताल बंद

दो दिनों के लिए सरकारी अस्पताल बंद

जयपुर . प्रदेश में कोरोना ( Corona ) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार प्रदेश में 544 नए कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positives ) आए वहीं 8 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। प्रदेश में जोधपुर से फिर से सबसे ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। सोमवार को जालौर में भी कोरोना बम फूटा। जालौर में अब तक एक दिन में सवार्धिक 95 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। राजधानी जयपुर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को 52 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव आया।

प्रदेश में बीकानेर में भी पिछले दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को भी बीकानेर में कोरोना के 62 नए पॉजिटिव सामने आए। इसके अलावा कुछ अन्य जिले हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। खास बात यह है कि प्रवासियों में अभी भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
कोरोना पॉजिटिव मरीजों का गणित
जानकारी के अनुसार जोधपुर में 105, जालौर में 95, जयपुर में 52, बीकानेर में 62, अलवर में 42, अजमेर में 20, बाड़मेर में 16, भरतपुर में 13, भीलवाड़ा में 1, चूरू में 6, दौसा में 8, धौलपुर में 9, डूंगरपुर में 5, श्रीगंगानगर में 8, हनुमानगढ़ में 8, झालावाड़ में 2, झुंझुनूं में 1, करौली में 9, कोटा में 8, नागौर में 15, प्रतापगढ़ में 2, राजसमंद में 17, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 2, सीरोही में 6 व उदयपुर में 31 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।
कोरोना से यहां हुई मौत
प्रदेश में कोरोना से अलवर में 1, बाड़मेर में 1, भरतपुर में 1, धौलपुर में 2, जयपुर में 2 तथा अन्य राज्य से यहां आकर उपचार करा रहे एक व्यक्ति की कोरोना से मौत दर्ज की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो