scriptराजस्थान में बना कोरोना का नया रिकार्ड, एक दिन में पहली बार सामने आए 1217 नए पॉजिटिव | Corona : Corona's New Record in Rajasthan | Patrika News

राजस्थान में बना कोरोना का नया रिकार्ड, एक दिन में पहली बार सामने आए 1217 नए पॉजिटिव

locationजयपुरPublished: Aug 11, 2020 09:51:51 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

Corona : जयपुर . राजस्थान में मंगलवार को Corona का नया Record बन गया। एक दिन में पहली बार 1217 New Positives सामने आए। कोरोना से 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई। कोटा, सीकर, जोधपुर व जयपुर में ज्यादा मरीज आए।

Corona Update

Corona Update : लगातार सामने आ रहे कोरोना के मरीज, अब तक 1154 पॉजिटिव केस कंफर्म

Corona : जयपुर . राजस्थान में मंगलवार को कोरोना ( Corona ) का नया रिकार्ड ( Record ) बन गया। एक दिन में पहली बार 1217 नए पॉजिटिव ( New Positives ) सामने आए। कोरोना से 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई। कोटा, सीकर, जोधपुर व जयपुर में ज्यादा मरीज आए। कोटा में पहली बार नए पॉजिटिव 200 के पार रहे। कोटा व सीकर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। राजधानी जयपुर में106 नए कोरोना पॉजिटिव आए।

प्रदेश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य महकमे को हिलाकर रख दिया है वहीं स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि जांचें ज्यादा होने के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 677 हो गई है। वहीं अब तक कुल 54 हजार 887 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, इनमें से 4 हजार 399 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यहां आए कोरोना पॉजिटिव –
प्रदेश में कोटा में 227, सीकर में 177, जोधपुर में 128, जयपुर में 106, अजमेर में 60, अलवर में 51, बांसवाड़ा में 8, बांरा में 37, बाड़मेर में 47, भरतपुर में 39, चित्तौडगढ़़ में 4, दौसा में 4, डूंगरपुर में 16, श्रीगंगानगर में 35, हनुमानगढ़ में 1, जैसलमेर में 7, झालावाड़ा में 48, करौली में 18, नागौर में 52, पाली में 64, प्रतापगढ़ में 2, राजसमंद में 31, सवाई माधोपुर में 24, सिरोही में 13 व टोंक में 18 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।
यहां हुई कोरोना से मौत –
प्रदेश में कोरोना से बांरा में 2, डूंगरपुर में 2, जयपुर में 1, कोटा में 4, राजसमंद में 1 तथा सवाई माधोपुर में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है।
राजधानी जयपुर का हाल –
अजमेर रोड 8, आमेर 3, आमेर रोड 1, बनीपार्क 3, छोटी चौपड़ 3, सिविल लाइंस 4, डीएमएचएस 1, दूदू 1, गांधी नगर 2, गंगापोल 1, गोपालपुरा 3, गोपालपुरा रोड 1, जगतपुरा 4, झोटवाड़ा 9, जौहरी बाजार 2, कोटपुतली 7, लाल कोठी 1, मालवीय नगर 7, मानसरोवर 6, मुरलीपुरा 3, रामगंज 1, रेनवाल 1, सांगानेर 9, शास्त्री नगर 5, सीकर रोड 1, सिरसी 2, सोडाला 4, टोंक रोड 1, वैशाली नगर 3, विद्याधर नगर 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो