script

राजस्थान में कोरोना के सुबह जारी आंकड़ों ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 802 नए मरीज मिले

locationजयपुरPublished: Sep 16, 2020 11:28:00 am

Submitted by:

Tasneem Khan

— सबसे ज्यादा जयपुर से 116, तो जोधपुर से 113 नए मरीज मिले — एक्टिव केस भी सर्वाधिक, 17541 हुए — कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1 लाख 6 हजार 700

corona_.jpg

जयपुर। राजस्थान में आज सुबह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों ने फिर रिकॉर्ड तोड़ा है। आज सुबह राज्य में 802 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या 17,541 पहुंच गई है। जबकि रिकवरी रेट की बात करें तो आज सिर्फ 15 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि सुबह की रिकवरी रेट भी 82 प्रतिशत थी।

हर दिन 200 से 250 मरीज सुबह के आंकड़ों में रिकवर हो रहे थे। वहीं अब 15 से 30 मरीज ही ठीक हो रहे हैं। इससे एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण की दर बढ़ने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 6 हजार 700 हो चुकी है। आज सुबह 7 और मौतें दर्ज की गई हैं। कोरोना संक्रमण के कारण राज्य के 1271 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।

आज जिलों के यह हाल:
सुबह मिले 802 नए मरीजों में सबसे ज्यादा जयपुर से 116 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं जोधपुर से 113 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं अन्य जिलों की बात करें तो कोटा से 49, अजमेर से 43, अलवर से 45, जैसलमेर से 37, प्रतापगढ़ से 37, बांसवाड़ा से 15, बारां से 10, बाड़मेर से 29, दौसा से 16, भरतपुर से 19, पाली से 19, भीलवाड़ा से 27, बीकानेर 26, झालावाड़ से 15, धौलपुर से 14, डूंगरपुर से 13, श्रीगंगानगर से 16, जालौर से 12, नागौर से 17, बूंदी में 4, चित्तौड़गढ़ से 12, चूरू से 13, झुंझुनूं से 9, हनुमानगढ़ से 8, करौली से 2, राजसमंद से 6, सवाईमाधोपुर से 4, सीकर से 5, सिरोही से 5, टोंक से 9 और उदयपुर से 27 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

अब तक इतने हुए रिकवर :
राज्य में अब तक 87888 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं 86333 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज सुबह सिर्फ 15 मरीज रिकवर हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। राज्य में हुई 7 मौतों में से बीकानेर में 3, जयपुर में 2 और अजमेर में 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है।

हर दिन 40 हजार से ज्यादा जांच:
कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर उपचार मिले, इसके लिए राज्य हर दिन 40 हजार से ज्यादा जांचें की जा रही हैं। अब तक 27 लाख 5 हजार 303 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 25 लाख 95 हजार 594 लोगों की कोरोना जांच नेगेटिव पाई गई। अभी 3009 जांच की रिपोर्ट आना बाकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो