कोरोना को मात, 1147 पुलिसकर्मियों ने लगवाया टीका
पीएचक्यू में 900 और आयुक्तालय में 247 ने लगवाई वैक्सीन

पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) और जयपुर आयुक्तालय में बुधवार को 1147 अधिकारी और कर्मियों ने कोविड़ वैक्सीन लगवाई। इनमें पीएचक्यू में 900 और आयुक्तालय में 247 ने अधिकारी व कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई। पीएचक्यू में एडीजी उमेश मिश्रा से लेकर कांस्टेबल तक ने वैक्सीन लगवाई, इनमें किसी भी पुलिसकर्मी पर वैक्सीन के दुष्प्रभाव नहीं हुआ। एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि बुधवार को 247 सहित आयुक्तालय में अब तक 500 पुलिसकर्मियों के वैक्सीन लगाई जा चुकी है। एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में पुलिस कर्मियों ने अपनी डयूटी को अंजाम दिया है। सभी ने अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये टीके लगवाए हैं। यह वेक्सीन सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने वाले पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि २८ दिन बाद इस वेक्सीन की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं। कोरोना लगवा रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि टीका लगवाने से उन्हें कोरोना से सुरक्षा मिलेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज