scriptCorona : त्योहारी सीजन में कोरोना की दहसत दूर करने की तैयारी | Corona : Festive Season, Corona Patients, Active Patients, Statistics | Patrika News

Corona : त्योहारी सीजन में कोरोना की दहसत दूर करने की तैयारी

locationजयपुरPublished: Oct 20, 2020 02:50:13 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

Corona : जयपुर . Health Department की ओर Festive Season को देखते हुए एक बार फिर से Corona के आंकड़ों में गड़बड़ी का खेल शुरू हो गया है।

coronavirus on Skin

कोरोना वायरस त्वचा पर काफी देर तक मौजूद रहता है।

Corona : जयपुर . स्वास्थ्य विभाग ( Health Department ) की ओर से प्रदेश में पिछले दिनों से कोरोना ( Corona ) के नए मरीज व एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्शाई जा रही है। माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन ( Festive Season ) को देखते हुए एक बार फिर से कोरोना के आंकड़ों में गड़बड़ी का खेल शुरू हो गया है। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि त्योहारी सीजन में सरकार व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा कर रही है।
सर्दियों में मरीज बढऩे की थी चेतावनी –
विशेषज्ञों ने पूर्व में बताया था कि यह कोविड-19 वायरस सर्दियों में ज्यादा एक्टिव होता है, इसलिए इस बीमारी के मरीजों की संख्या सर्दियों में ज्यादा बढग़े। पिछले दिनों से प्रदेश में तापमान में गिरावट होना शुरू हो गया है। आने वाले एक माह में तापमान और गिरेगा। डब्ल्यूएचओ ने भी सर्दियों में इस बीमारी के ज्यादा फेलने का अंदेशा जताया था। इधर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार कम हो रही है।
तीन माह तेजी से बढ़े मरीज –
कोरोना को देखते हुए राजस्थान में जून, जुलाई और अगस्त का महीना बहुत ही खतरनाक साबित हुए। इन तीन महीनों में कोरोना के नए मरीज और कोरोना से होने वाली मौत में काफी इजाफा हुआ। स्वास्थ्य महकमे ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंप दी लेकिन कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा होता रहा। इस लिहाज से अक्टूबर के महीने में नए कोरोना मरीजों को लेकर कुछ राहत महसूस की जा रही है।
दिसंबर—जनवरी में बढ़ेंगे मरीज —
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का वायरस सर्दी में ज्यादा एक्टिव होता है। राजस्थान में दिसंबर और जनवरी में ज्यादा सर्दी पड़ती है। इस लिहाज से इन दो महीनों में एक बार दोबारा कोरोना के मरीजों में इजाफा होगा। ऐसे में लोगों को सावधान और सर्तक रहने की बहुत जरूरत है।
———————-
अक्टूबर में यूं घटे मरीज
तारीख एक दिन में नए मरीज मौत हुई
1 अक्टूबर 2193 14
5 अक्टूबर 2165 14
10 अक्टूबर 2123 15
15 अक्टूबर 2039 14
19 अक्टूबर 196 12
———————

चार महीनों का हाल (हर माह की 19 तारीख की स्थिति) –
माह नए मरीज कुल मरीज मौत कुल मौत
जुलाई 711 28500 7 553
अगस्त 1347 63977 11 898
सितंबर 1817 111290 15 1308
अक्टूबर 1960 175226 12 1760
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो