scriptराजस्थान में कोरोना के 4401 नए मामले, संक्रमण से 18 लोगों की मौत | Corona In Rajasthan Today 10 April 2001 | Patrika News

राजस्थान में कोरोना के 4401 नए मामले, संक्रमण से 18 लोगों की मौत

locationजयपुरPublished: Apr 10, 2021 07:36:44 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजस्थान में कोरोना का कहर थम नहीं रहा। लगातार तीसरे दिन भी नए मरीजों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Corona In Rajasthan Today 10 April 2001

राजस्थान में कोरोना का कहर थम नहीं रहा। लगातार तीसरे दिन भी नए मरीजों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर थम नहीं रहा। लगातार तीसरे दिन भी नए मरीजों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में शनिवार को 4401 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। वहीं संक्रमण से 18 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस अपने सर्वाधिक स्तर की ओर हैं। अभी राज्य में 27906 एक्टिव केस हो गए हैं। जबकि रिकवरी फिर कम है। पिछले 24 घंटों में सिर्फ 562 लोग ही इस संक्रमण से रिकवर हुए हैं। सरकार की ओर से राज्य के 9 जिलों में कर्फ्यू का दायरा बढ़ा दिया गया है। जयपुर में 69 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, लेकिन संक्रमण पर काबू पाने में सरकार की कोई नीति यहां काम नहीं आ रही। वहीं आम लोगों में अब भी सतर्कता की कमी नजर आ रही है।
इन जिलों ने बढ़ाई चिंता
जयपुर जिले में सर्वाधिक 657 नए केस मिले हैं। वहीं जोधपुर 599, कोटा 599, उदयपुर 527, भीलवाड़ा 258, अलवर 162, अजमेर 149, डूंगरपुर 117, राजसमंद 107, धौलपुर 104 और जालौर 100 नए मामलों के साथ संक्रमण चिंताजनक स्थिति से बढ़ रहा है।
एक्टिव केस 27906 एक्टिव केस
एक्टिव केस अपने सर्वाधिक स्तर की ओर हैं। प्रदेश में 27906 एक्टिव केस हो गए हैं। जयपुर जिले में 5293, जोधपुर में 3833, उदयपुर में 2991 और कोटा में 2329 एक्टिव मामले इस समय मौजुद हैं।
यहां मिले संक्रमित
कोरोना के जयपुर में 657, जोधपुर 599, कोटा 599, उदयपुर 527, भीलवाड़ा 258, अलवर 162, अजमेर 149, डूंगरपुर 117, राजसमंद 107, धौलपुर 104, जालौर 100, बारां 94, बीकानेर 94, सवाईमाधोपुर 89, पाली 88, चित्तौड़गढ़ 84, सिरोही 57, जालौर 53, प्रतापगढ़ 53, बांसवाड़ा 50, नागौर 48, सीकर 46, हनुमानगढ़ 43, भरतपुर 37, बूंदी 35, टोंक 31, करौली 29, श्रीगंगानगर 28, चूरू 20, दौसा 19, जैसलमेर 11, झुंझुनूं 7, बाड़मेर से 6 नए मरीज दर्ज किए गए हैं।
यहां हुई मौतें
जोधपुर में 5, उदयपुर में 4, बारां में 2, पाली, सिरोही, जालौर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़ से एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो