राजस्थान में मिले 180 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत
राजस्थान प्रदेश में बीते 24 घंटे में 180 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं अजमेर जिले में 1 की मौत हुई है। जोधपुर में 52, जयपुर में 34 मरीज मिले है। अलवर 15, बीकानेर 14,उदयपुर 12, चित्तौड़गढ़ 11,नागौर 8,राजसमंद 7, भीलवाड़ा 5,सीकर 4,झालावाड़ दौसा 3-3,जैसलमेर, कोटा 2-2,अजमेर, बारां,धौलपुर,हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 574 है।
200.61 करोड़ से अधिक टीके लगाए
भारत में COVID-19 से बचाव के लिए 200.61 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके है। यह लक्ष्य 2,64,58,875 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।
12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 3.81 करोड़ (3,81,47,897) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 एहतियात खुराक प्रशासन भी 10 अप्रैल, 2022 से शुरू हुआ।