scriptकोरोना संक्रमित मतदाता पीपीई किट पहनकर डाल सकेंगे वोट | Corona-infected voters will be able to cast votes wearing PPE kits | Patrika News

कोरोना संक्रमित मतदाता पीपीई किट पहनकर डाल सकेंगे वोट

locationजयपुरPublished: Apr 09, 2021 05:59:10 pm

Submitted by:

Ashish

प्रदेश की तीन विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव में कोरोना संक्रमित, कोरोना संदिग्ध और क्वारंटीन में रह रहे मतदाता पीपीई किट पहनने के साथ अन्य सभी कोरोना संबंधी दिशा—निर्देशों की पालना करते हुए मतदान दिवस पर आखिर में मतदान कर सकेंगे।

Railway is preparing PPE kits, also in Kota

रेलवे तैयार करवा रहा पीपीई किट, कोटा में भी बन रहे

जयपुर
प्रदेश की तीन विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव में कोरोना संक्रमित, कोरोना संदिग्ध और क्वारंटीन में रह रहे मतदाता पीपीई किट पहनने के साथ अन्य सभी कोरोना संबंधी दिशा—निर्देशों की पालना करते हुए मतदान दिवस पर आखिर में मतदान कर सकेंगे। ऐसे मतदाता शाम साढ़े पांच से 6 बजे के बीच मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि संक्रमित मतदाताओं द्वारा उनकी सहमति पर पूरे प्रोटोकॉल के साथ मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र पर उनके लिए अलग से प्रतीक्षा कक्ष बनाया जाएगा और आने वाले प्रत्येक संक्रमित मतदाता को पीपीई किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

मैपिंग करवाने के दिए निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कोविड संक्रमित, संदिग्ध या क्वारेनटाइन या अस्पताल में भर्ती होने की दिन प्रतिदिन की सूची प्राप्त कर इसकी मतदाता सूची से मैपिंग कर भागवार सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

बनाई जाएगी टीम
यह सूची बूथ लेवल अधिकारी एवं एएनएम की टीम बनाकर उपलब्ध करवाई जाएगी जो कि कोविड संक्रमित या संदिग्ध या क्वारंटीन मतदाता के निवास स्थान पर जाएगी और उनके परिजनों को सुरक्षित मतदान के लिए सूचित करेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो