script4 महीने बाद राजस्थान में कोरोना संक्रमण फिर रिकॉर्ड स्तर पर | Corona infection again at record level after 4 months in Rajasthan | Patrika News

4 महीने बाद राजस्थान में कोरोना संक्रमण फिर रिकॉर्ड स्तर पर

locationजयपुरPublished: Apr 07, 2021 07:51:58 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

4 महीने बाद राजस्थान में कोरोना संक्रमण फिर रेकॉर्ड स्तर पर मिले 2801 नए कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस ने भी तोड़े सभी रेकॉर्ड अब राज्य में 18146 एक्टिव केस12 लोगों की कोरोना से मौत

Corona infection again at record level after 4 months in Rajasthan

Corona infection again at record level after 4 months in Rajasthan

Jaipur अप्रेल का यह महीना कोरोना संक्रमण के लिहाज से नवंबर 2020 साबित हो रहा है, जब महामारी में संक्रमण के आंकड़ों ने हर दिन रेकॉर्ड तोड़े। बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना के आंकड़े चार महीने के सर्वाधिक स्तर पर है। कुल 2801 नए मरीज मिले हैं, वहीं 12 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस भी रेकॉर्ड स्तर पर है और 18146 कोरोना के एक्टिव केस राज्य में हैं। सभी जिलों में संक्रमण की दर अपने सर्वाधिक स्तर पर है। जयपुर में नए मरीजों की संख्या 500, उदयपुर में 400 तो जोधपुर में 300 पार हो चुकी है। आठ जिले कोरोना की भयावह स्थिति से गुजर रहे हैं। ना संक्रमण दर किसी तरह कम हो रही है और ना ही रिकवरी रेट बढ़ रही है और ना मौतें रूक रही है। महामारी के लिए यह महीना भयावह होता जा रहा है। वहीं सरकार अब तक इस पर लगाम की ठोस नीति नहीं ला सकी है। आम लोगों की बाजारों में बिना मास्क भीड़ बता रही है कि अब इस महामारी को लेकर वे गंभीर और सतर्क नहीं रहे हैं। जबकि इससे बचेंगे तभी, जब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएंगे। टीका भले ही आ गया हो, लेकिन फिलहाल महामारी को हराने का एकमात्र तरीका, सिर्फ मास्क ही है।
नवंबर जैसा हाल
महामारी की शुरुआत के बाद राज्य में पहली बार 11 नवंबर को पहली बार नए मरीजों की संख्या 2 हजार पार पहुंची। तब 11 नवंबर को 2080 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद से मरीजों का आंकड़ा लगातार रेकॉर्ड स्तर पर रहा और 10 दिनों में ही यह संख्या 3 हजार पार कर गई। 21 नवंबर को राज्य में पहली बार रेकॉर्ड 3007 नए मरीज मिले थे। अब नए कोरोना पॉजिटिव की संख्या फिर से उसी रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचने जा रही है।
यह आठ जिले हाई रिस्क पर
एक दिन पहले मंगलवार को जयपुर के जिला प्रशासन की बैठक में आदेश जारी किया जा चुका है कि जिन इलाकों से 5 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, उन्हें माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा, लेकिन इस कार्रवाई में देरी नजर आ रही है। वहीं राज्य के जिलों में हाई अलर्ट अब तक घोषित नहीं है, जबकि 8 जिलों में कोरोना संक्रमण हाई रिस्क पर है। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, राजसमंद, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, अजमेर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन इन जिलों में कंटेनमेंट जोन में नहीं बांटा गया है।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर से 551, उदयपुर से 410, जोधपुर से 326, भीलवाड़ा 185, डूंगरपुर 139, कोटा 210, अजमेर 110, राजसमंद 108, चित्तौड़गढ़ 90, बीकानेर 74, अलवर 71, बारां 68, बांसवाड़ा 56, हनुमानगढ़ 52, झालावाड़ 42, पाली 41, नागौर 38, सीकर 36, जालौर 26, टोंक 25, धौलपुर 22, श्रीगंगानगर 22, बाड़मेर 21, बूंदी 19, दौसा 13, सवाईमाधोपुर 11, सिरोही 11, झुंझुनूं 7, प्रतापगढ़ 6, भरतपुर 5, करौली 4, चूरू 1, जैसलमेर से एक नया मरीज मिला है।
यहां हुई मौतें
उदयपुर से 4, राजसमंद से 2, कोटा, नागौर, सवाईमाधोपुर, डूंगरपुर, अजमेर और बूंदी से एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

फैक्ट फाइल
कुल जांच 7178301
कुल पॉजिटिव 346791
कुल रिकवर 325779
कुल मौत 2866
एक्टिव केस 18146
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो