जयपुर

जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण की दर कम, मिले 63 नए कोरोना पॉजिटिव

जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण की दर कम, मिले 63 नए कोरोना पॉजिटिव हॉट स्पॉट झोटवाड़ा से मिले 9 मरीज 31 इलाकों से मिले नए कोरोना मरीज अधिकतर इलाकों में नए मरीजों की संख्या 1

जयपुरJan 12, 2021 / 08:02 pm

Tasneem Khan

Corona infection rate down in Jaipur district, 63 new corona positives found

Jaipur जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण की दर मंगलवार को और भी कम दर्ज की गई है। मंगलवार को जिले से 63 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज हुए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले के 31 इलाकों से नए संक्रमित मिले हैं। हालांकि इन इलाकों में भी मरीजों की अन्य दिनों से संख्या कम रही है। सबसे ज्यादा झोटवाड़ा से 9 मरीज मिले हैं। जबकि एक दिन पहले सोमवार को यहां से 1 ही नया मरीज मिला था। वहीं बाकी इलाकों की बात करें तो अब संक्रमितों की संख्या अधिकतर जगह 1 पर सिमटने लगी है।
इन इलाकों में इतने मरीज
कोरोना के झोटवाड़ा से 9, मानसरोवर 5, सोडाला 5, वैशाली नगर 4, जवाहर नगर 4, अजमेर रोड 3, मालवीय नगर 3, सीकर रोड 2, मुरलीपुरा 2, महेश नगर 2, जामडोली 2, जगतपुरा 2, गोविंदगढ़ 2, आदर्श नगर, आमेर, बनीपार्क, बस्सी, भांकरोटा, ब्रहमपुरी, सी स्कीम, दुर्गापुरा, गोनेर, जमवारामगढ़, कोटपूतली, लालकोठी, फुलेरा, प्रतापनगर, सांगानेर, शास्त्रीनगर, टोंक रोड, विद्याधर नगर से 1-1 नया मरीज मिला है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण की दर कम, मिले 63 नए कोरोना पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.