scriptCORONA NEWS: अब अस्पतालों में भर्ती होने लगे हैं मरीज, ऑक्सीजन बेड की जरूरत भी | CORONA NEWS: Corona Patients are now Getting Admitted in Hospitals | Patrika News

CORONA NEWS: अब अस्पतालों में भर्ती होने लगे हैं मरीज, ऑक्सीजन बेड की जरूरत भी

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2022 02:22:12 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

CORONA NEWS: जयपुर। कोविड के नए मामलों में मामूली गिरावट के बीच जयपुर के अस्पतालों में कोविड मरीजों के आंकड़ों ने 300 का स्तर छू लिया है।जयपुर के अस्पताल में कोविड के मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

corona_state.jpg

,,

CORONA NEWS: जयपुर। कोविड के नए मामलों में मामूली गिरावट के बीच जयपुर के अस्पतालों में कोविड मरीजों के आंकड़ों ने 300 का स्तर छू लिया है। इस तरह से जयपुर के अस्पताल में कोविड के मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। सबसे अधिक 12 मरीज ऑक्सीजन बेड पर बढ़े हैं। आईसीयू वेटिंलेटर पर मरीजों की संख्या में 5 की बढ़ोतरी हुई है।


17 जनवरी को पूरे राजस्थान के अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बात करें पूरे राजस्थान की, तो राजस्थान के अस्पतालों में कुल मरीजों की संख्या 17 जनवरी को बढ़कर 778 पहुंच चुकी है, जो कि 16 जनवरी को 688 थी।

 

इस प्रकार अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में कुल 90 मरीजों की बढ़ोतरी हुई है। जो कि प्रतिशत में 13 प्रतिशत से अधिक ठहरती है। इसमें 273 मरीज जनरल वार्ड में हैं, 348 ऑक्सीजन पर हैं और 77 मरीज आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। आईसीयू में 15 जनवरी को बिना वेंटिलेटर के मरीजों की संख्या कुल 86 दर्ज की गई है।


नवंबर से शुरू तीसरी लहर
कोरोना की तीसरी लहर की आहट नवंबर में शुरू हो चुकी थी, हालांकि मौतों की बात करें तो नवंबर में सिर्फ एक मरीज की मौत हुई थी। वहीं दिसंबर में कुल 10 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। इसके बाद से मौत का सिलसिला जनवरी 2022 में भी जारी रहा।


जनवरी में यह रहा हाल
जनवरी के महीने की शुरुआत में तीन दिन राहत रही, जब एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। इसके बाद चार जनवरी को 1, पांच जनवरी को 2, सात जनवरी को 2, आठ जनवरी को 2, नौ जनवरी को 1, 10 जनवरी को 2, 11 जनवरी को 4, बारह जनवरी को 3, तेरह जनवरी को 7, चौदह जनवरी को 3, पन्द्रह जनवरी को 8, सोलह जनवरी को 6 मरीजों की मौत हुई। कोरोना की इस तीसरी लहर तक राज्य के कुल 9005 मरीजों की संक्रमण से जान गई है।
——————–
24 घंटे में इस तरह से बढ़े हैं जयपुर के अस्पतालों में कोविड मरीज
वर्तमान स्थिति 17 जनवरी 16 जनवरी बढ़े
जनरल 44 39 5
ऑक्सीजन 148 136 12
आईसीयू . वेंटिलेटर पर 34 29 5
आईसीयू . बिना वेंटिलेटर 74 72 2
कुल 300 276 24

https://youtu.be/IcI1JwC_QJQ
इस प्रकार अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में कुल 90 मरीजों की बढ़ोतरी हुई है। जो कि प्रतिशत में 13 प्रतिशत से अधिक ठहरती है। इसमें 273 मरीज जनरल वार्ड में हैं, 348 ऑक्सीजन पर हैं और 77 मरीज आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। आईसीयू में 15 जनवरी को बिना वेंटिलेटर के मरीजों की संख्या कुल 86 दर्ज की गई है।

नवंबर से शुरू तीसरी लहर
कोरोना की तीसरी लहर की आहट नवंबर में शुरू हो चुकी थी, हालांकि मौतों की बात करें तो नवंबर में सिर्फ एक मरीज की मौत हुई थी। वहीं दिसंबर में कुल 10 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। इसके बाद से मौत का सिलसिला जनवरी 2022 में भी जारी रहा।

जनवरी में यह रहा हाल
जनवरी के महीने की शुरुआत में तीन दिन राहत रही, जब एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। इसके बाद चार जनवरी को 1, पांच जनवरी को 2, सात जनवरी को 2, आठ जनवरी को 2, नौ जनवरी को 1, 10 जनवरी को 2, 11 जनवरी को 4, बारह जनवरी को 3, तेरह जनवरी को 7, चौदह जनवरी को 3, पन्द्रह जनवरी को 8, सोलह जनवरी को 6 मरीजों की मौत हुई। कोरोना की इस तीसरी लहर तक राज्य के कुल 9005 मरीजों की संक्रमण से जान गई है।
——————–
24 घंटे में इस तरह से बढ़े हैं जयपुर के अस्पतालों में कोविड मरीज
वर्तमान स्थिति 17 जनवरी 16 जनवरी बढ़े
जनरल 44 39 5
ऑक्सीजन 148 136 12
आईसीयू . वेंटिलेटर पर 34 29 5
आईसीयू . बिना वेंटिलेटर 74 72 2
कुल 300 276 24
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो