scriptराजस्थान में एक सप्ताह से 3 हजार के ऊपर बनी एक्टिव केसों की संख्या, कई जिलों में तेजी से बढ़े एक्टिव केस | Corona patients in Rajasthan, Coronavirus cases in Jaipur | Patrika News

राजस्थान में एक सप्ताह से 3 हजार के ऊपर बनी एक्टिव केसों की संख्या, कई जिलों में तेजी से बढ़े एक्टिव केस

locationजयपुरPublished: Jul 02, 2020 08:27:11 am

Submitted by:

Kartik Sharma

प्रदेशभर केे कई जिलों में एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रहीं है । प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से 3 हजार से अधिक एक्टिव केस की संख्या बनी हुई है ।

Corona virus (symbolic photo)

Corona virus (symbolic photo)

Coronavirus Cases Rajasthan : जयपुर-प्रदेशभर में पिछले कई दिनों से एक्टिव केसों की संख्या तीन हजार के ऊपर बनी हुई है। ( active cases in rajasthan ) राज्य में ठीक होने वाले लोगों के मुकाबले संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रहीं है ( Covid-19 Cases ) जिसके चलते कई जिलों में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ी है।
1 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार 10 जिलें ऐसे है जिनमे एक्टिव केसों की संख्या 100 से अधिक है। जयपुर,जोधपुर,धौलपुर, अलवर और भरतपुर में लगातार ठीक होने वाले लोगों के मुकाबले नए संक्रमित अधिक मिल रहें है जिसके चलते इन जिलों में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ी है । इधर कई जिले ऐसे भी है जिनमे पिछले कुछ दिनों में नए संक्रमित नहीं मिलने के चलते एक्टिव केसों की संख्या कम है । टोंक, बूंदी,बारां,बांसवाड़ा जिलें में 10 से कम एक्टिव केस बचे है ।
100 से अधिक एक्टिव केस वाले जिलें
अलवर-237
बाड़मेर-171
भरतपुर-213
बीकानेर-180
धौलपुर-333
जयपुर-539
जोधपुर-410
सिरोही-188
पाली- 124
कोटा-113


100 कम एक्टिव केस वाले जिलें
जिला-एक्टिव केस
अजमेर- 80
बांसवाड़ा-05
बारां-02
भीलवाड़ा-30
बूंदी-03
चितौड़गढ़-02
चूरू-85
दौसा-24
डूंगरपुर-32
गंगंनागर-31
हनुमानगढ़-17
जैसलमेर-16
जालोर- 77
झालावाड़-13
झुंझुनूं-33
करौली-18
नागौर-41
प्रतापगढ़-28
राजसमंद-54
सवाईमाधोपुर-20
सीकर-90
टोंक-01
उदयपुर- 52
अन्य राज्य-53
बीएसएफ-2

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो