scriptराज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा फिर 100 पार | Corona patients in state cross 100 again | Patrika News

राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा फिर 100 पार

locationजयपुरPublished: Feb 10, 2021 09:44:04 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा फिर 100 पारमिले 107 नए मरीजकोरोना से 3 मरीजों की मौत 17 जिलों से नहीं मिला कोई नया मरीज

Corona patients in state cross 100 again

Corona patients in state cross 100 again

Jaipur राज्य में कोरोना संक्रमण पर काबू नजर आ रहा है। हालांकि हर दिन नए मरीजों की संख्या 100 के आसपास स्थिर है। बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य से 107 नए मरीज मिले हैं। मौत के आंकड़ों में राज्य में लगातार कमी देखी जा रही है, लेकिन फिर 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि 17 जिले ऐसे रहे, जहां से एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला है। एक्टिव केस की बात करें तो अब 1450 कोरोना के एक्टिव केस राज्य में हैं। जयपुर और कोटा में 20 से ज्यादा मरीज मिले हैं, लेकिन बाकी जिन जिलों से संक्रमित मिले हैं, उनमें मरीजों की संख्या 15 से कम रही है।
इन जिलों से नहीं मिला कोई मरीज
बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर और सीकर से एक भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है।

यहां से मिले संक्रमित
कोरोना के जयपुर से 26, कोटा से 21, अजमेर 15, जोधपुर 14, झालावाड़ 5, भीलवाड़ा 8, उदयपुर 4, अलवर 3, नागौर 3, डूंगरपुर 2, जैसलमेर 1, जालौर 1, बाड़मेर 1, सिरोही 1, टोंक 1 और करौली से 1 नया कोरोना मरीज मिला है।
यहां हुई मौतें
उदयपुर, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ से एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो