scriptवार्ड में मरीज नहीं, लेकिन कोरोना की चपेट में आ गया मेल नर्स | corona positive | Patrika News

वार्ड में मरीज नहीं, लेकिन कोरोना की चपेट में आ गया मेल नर्स

locationजयपुरPublished: May 29, 2020 09:04:14 pm

Submitted by:

Avinash Bakolia

corona_12.jpg
जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में कार्यरत दो हैल्थ वर्कर्स के शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। दोनों को कोटेज वार्ड में भर्ती करवाया गया। इनमें एक नर्सिंग स्टाफ और नर्सिंग ऑफिसर शामिल है। जानकारी के अनुसार मेल नर्स साउथ विंग प्रथम में ड्यूटी थी। वार्ड में पिछले 20-25 दिन से मरीज भी नहीं थे। इसके बाद भी मेल नर्स कोराना की चपेट में आ गया। नर्सिंग ऑफिसर की आरटी डे-केयर सेंटर में 15 मई से 23 मई तक ड्यूटी थी। इसके बाद वह होटल तीज में क्वॉरंटीन में रह रहा था। शनिवार को ड्यूटी ज्वॉइन करनी थी। तो उसने गुरुवार को सैम्पल की जांच करवाई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।
23 लोगों को कोरोना
शहर में शुक्रवार को 23 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें 1 धनश्याम कॉलोनी, 1 धानोता, 2 रामगंज, 2 संजय नगर, 1 सुमेर नगर, 1 रहीमन कॉलोनी दिल्ली बाइपास, 2 ईदगाह, 1 घाटगेट, 1 दूदू, 1 गोविंदपुरा, 2 जनता कॉलोनी, 1 मानसरोवर, 1 बासबदनपुरा, 1 विद्याधर नगर, 1 शास्त्री नगर, 2 लोहारवाड़ा, 1 हरसोली, 1 खेड़ा से शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो