जयपुर

रामगंज में मिला कोरोना पोजीटिव

रामगंज थाना इलाके में 15 दिन पहले विदेश से आए एक युवक में कोरोना पोजीटिव पाया गया है।

जयपुरMar 26, 2020 / 09:28 pm

Lalit Tiwari

रामगंज में मिला कोरोना पोजीटिव

रामगंज थाना इलाके में 15 दिन पहले विदेश से आए एक युवक में कोरोना पोजीटिव पाया गया है। पुलिस ने बताया कि रामगंज क्षेत्र में बड़ी रहमानीया मस्जिद रामगंज बाजार निवासी मोहम्मद मुबारक (45) पुत्र मोहम्मद मुर्तजा के कोरोना पोजीटिव पाया गया। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद मुबारक 12 मार्च को ओमान से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा था जो दिल्ली से बाईरोड जयपुर आया था। जिसके द्वारा पुलिस प्रशासन एवं मेडिकल टीम को बाहर से आने के बारे में सूचित नहीं किया गया था। गुरुवार को पोजीटिव पाए जाने पर पुलिस प्रशासन और मेडिकल टीम की ओर से संज्ञान में लेकर एसएमएस अस्पताल में कोरोना एमरजेन्सी टीम द्वारा घर से ले जाकर भर्ती करवाया गया। साथ ही कोरोना पोजीटिव के परिवार में उसकी पत्नी और बच्चों का मेडिकल चेकअप करवा कर भर्ती किया गया है। प्रशासन की ओर से कोरोना पोजीटिव वाले मोहम्मद मुबारक के मकान को शील कर पूरा इलाका सेनेटाइज किया गया है। आस-पास की रोड और मकानों को भी सेनेटाइज किया गया है। मोहम्मद मुबारक से मिलने जुलने वाले सभी व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। जिनसे सम्पर्क कर हाउस कोरोनटाईन्ड और मेडिकल चेकअप के लिए कहा जा रहा है। आस-पास के इलाकों को कोडर्न किया गया है। इसके अलावा अगर कोई अन्य व्यक्ति उसके सम्पर्क में आया है तो वह पुलिस नियंत्रण कक्षा 0141-2388430 पर और थाना रामगंज 0141-2661170 पर सूचित करें ताकि समय पर इलाज कर कोरोना को बढ़ने से बचाया जा सके।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.