राजस्थान के 13 जिलों से नहीं मिले Corona positive
राजस्थान के 13 जिलों से नहीं मिले कोरोना पॉजिटिव
आज मिले 134 नए कोरोना पॉजिटिव
एक मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत
एक्टिव केस हुए 2664

Jaipur राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में कमी जारी है। आंकड़ों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। संक्रमण की मार झेल रहे जिलों की संख्या भी अब कम हुई है। हर दिन 150 से कम नए मरीज मिल रहे हैं, यह राज्य के लिए बड़ी राहत की बात है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज राज्य से 134 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें भी 13 जिले ऐसे हैं, जहां से एक भी नया मरीज नहीं मिला है। जयपुर, नागौर, जोधपुर और कोटा के अलावा अन्य राज्यों में नए मरीजों की संख्या 10 से भी कम है। हालांकि आज एक मौत दर्ज की गई है। लेकिन लगातार हो रही रिकवरी से राज्य में 2664 एक्टिव मरीज रहे हैं।
इन जिलों से नहीं मिला कोई मरीज
भरतपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, जैसलमेर, जालौर, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक से आज एक भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है।
जिलों में यह रहा कोरोना गणित
कोरोना के जयपुर से 27, नागौर से 26, कोटा 17, जोधपुर 12, श्रीगंगानगर 8, अजमेर 7, भीलवाड़ा 6, डूंगरपुर 6, उदयपुर 5, पाली 4, बीकानेर 3, अलवर 2, बाड़मेर 2, झालावाड़ 2, झुंझुनूं 2, करौली 1, बांसवाड़ा 1, बारां 1, राजसमंद 1, बूंदी से 1 नया संक्रमित मिला है।
यहां हुई मौत
प्रतापगढ़ में एक मरीज की कोरोना से मौत दर्ज की गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज