scriptराहत की खबर : आरयूएचएस में कोरोना पॉजिटिव दो मरीज हुए कोरोना फ्री | Corona positive two patients corona free at RUHS jaipur | Patrika News

राहत की खबर : आरयूएचएस में कोरोना पॉजिटिव दो मरीज हुए कोरोना फ्री

locationजयपुरPublished: Apr 06, 2020 06:51:05 pm

प्रताप नगर स्थित राजस्थान स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय से आई अच्छी खबर, अस्पताल में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव मरीज नेगेटिव हो गए, अजमेर के रहने वाले हैं दोनों मरीज

a1.jpg
अविनाश बाकोलिया / जयपुर. कोरोना महामारी के बीच आरयूएचएस अस्पताल से राहतभरी खबर मिली है। अस्पताल में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव मरीज नेगेटिव हो गए हैं। अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. सुधांशु कक्कड़ ने बताया कि अजमेर निवासी दोनों मरीज एक मार्च को सवाई मानसिंह अस्पताल से यहां रैफर हुए थे। चिकित्सक डॉ. असरार, डॉ. शिव, डॉ. वसीम, डॉ. प्रहलाद और डॉ. शीतू सिंह ने इलाज कर इन मरीजों को पांच दिन में ही कोरोना फ्री कर दिया। मरीजों को आइसोलेशन रूम में शिफ्ट किया गया है।
आरयूएचएस में जल्द शुरू होगी कोरोना की जांच

प्रताप नगर स्थित राजस्थान स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में जल्द ही कोरोना की जांच शुरू हो सकेंगी। इसके लिए राज्य सरकार ने दो करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना जांच के लिए एनएचएम को प्रपोजल भेजा गया था, जिसमें स्वीकृत कर लिया गया है। जरूरी उपकरण आने के बाद कोरोना जांच शुरू हो जाएगी। यूनिवर्सिटी में कोरोना जांच शुरू होने के बाद सवाई मानसिंह अस्पताल की वायरोलॉजी लैब में सैम्पल का भार कम होगा। वर्तमान में एसएमएस में रोजाना करीब एक हजार सैम्पल की जांच की जा रही है। इससे रिपोर्ट आने में भी देरी हो रही है। इधर यूनिवर्सिटी में भर्ती मरीजों की जांच के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से एसएमएस स्थित लैब में सैम्पल भेजना पड़ता था। इसमें काफी समय लगता था। अब यूनिवर्सिटी में ही कोरोना की जांच होने से 12 घंटे में ही रिपोर्ट मिल सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो