scriptराज्य में कोरोना के एक्टिव केस 3 हजार से कम हुए | Corona's active cases in the state are less than 3 thousand | Patrika News

राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 3 हजार से कम हुए

locationजयपुरPublished: Jan 25, 2021 07:30:08 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

आज 2968 ही रहे एक्टिव केस वहीं 193 नए कोरोना पॉजिटिव मिलेदो मरीजों की मौत हुई दर्ज 7 जिलों से नहीं मिला कोई नया मरीज

Corona's active cases in the state are less than 3 thousand

Corona’s active cases in the state are less than 3 thousand

Jaipur राज्य में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है, वहीं एक्टिव केस में भी अब राहत है। आज राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 3 हजार से कम दर्ज किए गए। अब राज्य में 2968 कोरोना एक्टिव केस बचे हैं। एक्टिव केस कम होने से भी राज्य के अस्पतालों में कोरोना का दबाव कम हुआ है और इससे संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य महकमे की चिंता भी कम हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 193 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं दो कोरोना मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। हालांकि आज भी राज्य के 7 जिले ऐसे रहे, जहां से एक भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है।
इन जिलों में नहीं मिला कोई मरीज
सवाईमाधोपुर, करौली, जालौर, डूंगरपुर, धौलपुर, बीकानेर और बारां से सोमवार को एक भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है।

इन जिलों में कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर से 30, कोटा से 24, नागौर से 22, अलवर 21, जोधपुर 11, भीलवाड़ा 10, चित्तौड़गढ़ 8, राजसमंद 8, अजमेर 7, पाली 7, झालवाड़ 6, उदयपुर 5, सिरोही 4, झुंझुनूं 4, बांसवाड़ा 4, बाड़मेर 4, डूंगरपुर 4, बूंदी 4, प्रतापगढ़ 3, भरतपुर 1, चूरू 1, जैसलमेर 1, सीकर 1 और टोंक से 1 नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।
यहां हुई मौतें
उदयपुर और सवाईमाधोपुर से एक-एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो