scriptएसएमएस मेडिकल कॉलेज में अब तक हुई 1 लाख कोरोना जांच | corona treatment | Patrika News

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में अब तक हुई 1 लाख कोरोना जांच

locationजयपुरPublished: May 29, 2020 09:08:24 pm

Submitted by:

Avinash Bakolia

– चिकित्सा मंत्री ने दी माइक्रोबायोलॉजी टीम को बधाई- देश में हुई 35 लाख कोरोना जांच में से अकेले एसएमएस में एक लाख जांच

7777.jpeg
जयपुर. देश में अब तक करीब 35 लाख से ज्यादा कोरोना जांच हुई है। इसमें से जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज ने एक लाख जांच कर उपलब्धि हासिल की है। मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को एक लाख वीं जांच हुई।
इस उपलब्धि पर चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन और मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी टीम को बधाई दी है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुधीर भंडारी ने बताया कि कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीम ने साल की शुरुआत से आरटी-पीसीआर टेस्ट करना प्रारंभ कर दिया था। लैब के सभी सीनियर रेजिडेंट्स, रेजिडेंट्स, लैब टेक्निशियन, पैरामेडिकल स्टाफ ने कोरोना महामारी के दौर में बिना रूके ‘राउंड द क्लॉकÓ काम किया और 1 लाख टेस्ट कर एक मिसाल कायम की है।
भंडारी ने बताया कि यह कीर्तिमान डॉ. नित्या व्यास, डॉ. राकेश माहेश्वरी, डॉ. भारती मल्होत्रा, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. अरुणा व्यास और सभी स्टाफ की वजह से ही संभव हो पाया है।
प्रदेश में कोरोना की जांच कर रही सभी लैब ने अब तक कुल 3 लाख 65 हजार 556 मरीजों की जांच की है। इसमें से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में एक लाख जांच हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो