जयपुर जिले में 45 नए संक्रमित-
जयपुर जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 45 नए केस मिले हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार यहां 24 घंटे में मालवीय नगर इलाके में सर्वाधिक 9 नए केस मिले हैं। अन्य इलाकों में मानसरोवर में 6, आदर्श नगर, सिविल लाइंस में 5-5, वैशाली नगर, सांगानेर में 3-3, मुरलीपुरा, बरकत नगर में 2-2, दुर्गापुरा, सिरसी, गांधी नगर, गोविंद नगर, गुर्जर की थड़ी, सांभर, झोटवाड़ा, कोटपूतली, बस्सी,बनीपार्क में 1-1 नए केस मिले हैं।
अजमेर में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले-
अजमेर जिले में कोरोना संक्रमण से दो दिन में दूसरी मौत हो गई है। कैंसर पीडि़त 40 वर्षीय युवक जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचाररत था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. सोनी ने बताया कि अजमेर के न्यू गोविन्द नगर, गली न.9 निवासी 40 वर्षीय युवक लंग्स कैंसर से भी पीड़ित था। जेएलएन अस्पताल के टीबी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने 4 जुलाई को जांच व परामर्श के बाद उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल रैफर किया। पीडि़त 5 से 9 जुलाई एसएमएस, 15 जुलाई को भगवान महावीर एवं 16 व 17 जुलाई को महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में भर्ती रहा। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि मंगलवार को ब्यावर के कोटड़ा निवासी एक 35 वर्षीय युवती की मौत भी कोरोना से हो चुकी है। बुधवार को अजमेर में 19 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं।
प्रदेश में अब तक-
नमूने लिए 20111145
कुल पॉजिटिव 1291539
रिकवर एवं डिस्चार्ज 1280525
कुल मौत 9576