scriptCorona update : प्रवासियों में बढ़ रहा है कोरोना | Corona update : Migrants, Corona Positive Patients Everyday | Patrika News

Corona update : प्रवासियों में बढ़ रहा है कोरोना

locationजयपुरPublished: May 25, 2020 02:35:09 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

Corona Update : जयपुर . प्रदेश में दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों ने पिछले दिनों में Corona को बढ़ा दिया है। हर रोज Corona Positive आने वाले Patients में से Migrants की संख्या ज्यादा निकलकर आ रही है। आज 145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए।

corona patient

दुनिया के कई देशों में कोरोना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

Corona update : जयपुर . प्रदेश में दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों ( Migrants ) ने पिछले दिनों में कोरोना ( Corona ) को बढ़ा दिया है। हर रोज कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive ) आने वाले मरीजों ( Patients ) में से प्रवासियों की संख्या ज्यादा निकलकर आ रही है। आज 145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए, उनमें से 87 प्रवसियों में कोरोना पॉजिटिव आया है। आज प्रदेश में दोपहर तक कोई मौत दर्ज नहीं की गई।
प्रवासियों में बढ़ रहा है कोरोना
आज प्रदेश में आए 145 नए कोरोना पॉजिटिव
87 प्रवासियों में आया कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश में अब तक 1745 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश में गत 15 दिनों में नए कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। हर रोज रात होते—होते 200 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव सामने आ जाते हैं। खास बात यह है कि प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में अब तक 1745 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव आ चुका है।
कोरोना पॉजिटिव मामलों में आज पाली में सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके अलावा सीकर व जोधपुर में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। आज राजधानी जयपुर में कोरोना के नए पॉजिटिव कम सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पाली में 50, सीकर में 30, जोधपुर में 17, जयपुर में 12, अलवर में 5, बाड़मेर में 5, भीलवाड़ा में 1, डूंगरपुर में 1, जालौर में 4, कोटा में 7, राजसमंद में 2, सवाई माधोपुर में 1, सिरोही में 9 व उदयपुर में 1 नया कोरोना पॉजिटिव सामने आया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो