पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कोरोना टीकाकरण अभियान को देश के लिए गर्व का विषय करार देते हुए कहा कि वैश्विक इतिहास ने इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान इससे पहले कभी नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सैंकड़ों देश ऐसे हैं जिनकी आबादी 3 करोड़ से कम है और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भी कोरोना वैक्सीन के भारत में निर्माण होने को लेकर ख़ुशी जताई है। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्रेडिट किया है। पूनिया ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से वैज्ञानिकों को हौसला हौंसला बढ़ाया, तैयारियों के लिए रिसर्च सेन्टर्स का स्वयं दौरा किया और सरकार की ओर से सुविधाएं मुहैया करवाई, वह सराहनीय है।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि आज से देश में विश्व के सबसे बड़े ऐतिहासिक वैक्सीन कार्यक्रम की शुरूआत हुई है। इस टीकाकरण अभियान के जरिए हम निश्चित रूप से कोरोना पर विजय हासिल करेंगे।