scriptयात्रियों की एयरक्राफ्ट में ही करें सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म भरें | corona virus | Patrika News

यात्रियों की एयरक्राफ्ट में ही करें सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म भरें

locationजयपुरPublished: Feb 11, 2020 09:59:48 pm

Submitted by:

Avinash Bakolia

यात्रियों की एयरक्राफ्ट में ही करें सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म भरें

यात्रियों की एयरक्राफ्ट में ही करें सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म भरें

जयपुर. चिकित्सा विभाग की ओर से एयरपोर्ट पर आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट सांगानेर पर थाइलैंड से आने वाली फ्लाइट थाइ एयर एशिया में एयरक्राफ्ट के अंदर ही मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म यात्रियों द्वारा भरा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्क्रीनिंग के दौरान संक्रमण से बचने के लिए काम में आने वाले प्रोक्टेक्टिव इक्यूपमेंट किट का दुरुपयोग न हो। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर अब तक 10796 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। साथ ही 70 सैम्पल की जांच लिए गए, जिनमें 69 की जांच नकारात्मक आई। एक जांच का परिणाम आना बाकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो