कोरोना वायरस का असर, यूजीसी ने लिखा विश्वविद्यालयों को पत्र
जिन शिक्षकों और छात्रों ने कोरोना वायरस प्रभावित देशों की यात्रा की है, उन्हें 14 दिनों के लिए घर में अलग रखा जाए

जयपुर. कोरोना वायरस का असर दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। आलम यह है कि देश में सार्वजनिक आयोजन रद्द और स्थगित किए जा रहे हैं। स्कूलों में बच्चों की जागरुकता की कक्षा लगाई जा रही है। इसी बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखा है। विश्वविद्यालयों को निर्देश देते हुए यूजीसी ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए ज्यादा संख्या में इकट्ठा होने से बचें। यूजीसी ने यह सलाह भी दी है कि जिन शिक्षकों और छात्रों ने कोरोना वायरस प्रभावित देशों की यात्रा की है, उन्हें 14 दिनों के लिए घर में अलग रखा जाए। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखे पत्र में कहा, परिसर में ज्यादा संख्या में होने से बचें। कोई भी छात्र या कर्मचारी जिसने कोविड- 19 से प्रभावित देशों की यात्रा की है या पिछले 28 दिनों से ऐसे लोगों के साथ संपर्क में है, उसकी निगरानी की जानी चाहिए और 14 दिनों के लिए घर में पृथक रखा जाना चाहिए।
ये दी सलाह
- कैंपस में अधिक संख्या में एक साथ इकट्ठा न हों
- कोरोनावायरस प्रभावित देशों की यात्रा करने और 28 दिनों के भीतर एेसे लोगों के संपर्क में आने पर छात्र, शिक्षक या कर्मचारी को 14 दिनों तक घर में अलग रखा जाए।
- फैकल्टी को विद्यार्थियों में कोरोना के लक्षण के लिए अलर्ट रहना होगा। मसलन बुखार, खांसी और सांस लेने में
- दिक्कत हो तो तुरंत उनकी जांच करानी चाहिए।
- पीडि़त छात्रों को डॉक्टर की बिना सलाह के कॉलेज नहीं आना चाहिए।
- हाथों को लगातार धोएं और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। यूनिवर्सिटीज में ये सामग्री जगह-जगह रखी होनी चाहिए।
- छात्रावासों में विद्यार्थियों की नियमित जांच करवाएं।
- मास्क से मुंह को कवर करके रखें, कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने पर राज्य सरकार के चिकित्सा विभाग के अलावा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की हैल्पलाइन 011 2397846 पर संपर्क करें।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज