scriptभरतपुर और झालावाड़ में फिर फूटा कोरोना बम, इसलिए लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या | corona virus cases in rajasthan, 68 new positive found | Patrika News

भरतपुर और झालावाड़ में फिर फूटा कोरोना बम, इसलिए लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

locationजयपुरPublished: Jun 05, 2020 11:39:03 am

Submitted by:

santosh

राजस्थान में 68 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9930 हो गई।

स्क्रीनिंग के लिए स्वीकृति लेकर जनप्रतिनिधियों से कर रहे अवैध वसूली

स्क्रीनिंग के लिए स्वीकृति लेकर जनप्रतिनिधियों से कर रहे अवैध वसूली

जयपुर। राजस्थान में 68 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9930 हो गई। भरतपुर, झालावाड़ और जयपुर जिले में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले। चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार बारां में 4, भरतपुर 20, जयपुर 16, झालावाड़ 23, कोटा 2, सवाई माधोपुर में 1 और 2 अन्य राज्यों के लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।

भरतपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 524 हो गई है। इनमें प्रवासी श्रमिकों की संख्या सिर्फ 68 हैं। इस तरह राज्य क सबसे संक्रमित जिलों में भरतपुर 5वें नंबर पर है। वहीं झालावाड़ जिले में कोरोना रोगियों की संख्या 325 हो गई है। इनमें केवल 7 प्रवासी हैं। जयपुर जिले में अब तक कुल 78 प्रवासियों सहित 2152 कोरोना रोगी मिले हैं। इनमें 78 प्रवासी शामिल हैं।जयपुर जिले में कोरोना के 301 एक्टिव केस हैं।

भरतपुर और झालावाड़ जिले में नए रोगियों में ज्यादातर वे लोग हैं जो सुपर स्प्रेडर यानि पुराने संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। इसकी एक ही बड़ी वजह है कि कहीं न कहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रही हैं। इसी वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।

इसी बीच राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोविड जैसी महामारी के चलते रक्तदान का महत्व और भी बढ़ जाता है। रक्तदाताओं का यह प्रयास लोगों को नई जिंदगी दे सकता है। डॉ. शर्मा ने आज यहां स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा विभाग के एनएचएम ब्लड सेल एवं तुषार चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर हिस्सा लेने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त भी किया। इस शिविर मेें 85 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो