script

कोरोना महामारी के बीच बिजली फिक्स चार्ज लेना, बिल जनरेट करना जनता के साथ मजाक – सांसद

locationजयपुरPublished: Apr 12, 2020 09:03:49 am

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

 
Covid-19 : सांसद रामचरण बोहरा ने उठाए सवाल

कोरोना महामारी के बीच बिजली फिक्स चार्ज लेना, बिल जनरेट करना जनता के साथ मजाक - सांसद

कोरोना महामारी के बीच बिजली फिक्स चार्ज लेना, बिल जनरेट करना जनता के साथ मजाक – सांसद

जयपुर। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा (MP Ramcharan Bohra) ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coivd-19 Pandemic) के बीच बिजली बिल (Energy Bill) जनरेट करने और फिक्स चार्ज (Energy Fix Charge) लेने पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। बोहरा ने कहा कि जनता कोरोना की महामारी से जूझ रही है और मुख्यमंत्री द्वारा तीन माह तक बिजली बिल स्थगन की घोषणा के बाद भी उपभोक्ताओं को बिल भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा बंद औद्योगिक व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से फिक्स चार्ज वसूला जा रहा है, जो ठीक नहीं है। संकट की इस घड़ी में आमजन और प्रभावितों के साथ मजाक किया जा रहा है। सरकार द्वारा बिजली व पानी के बिलों को स्थगित करने की घोषणा के बाद भी बिजली के बिल भेजकर आमजन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार को चाहिए कि बिजली, पानी एवं अतिआवश्यक सेवाओं के तीन माह के बिल माफ कर आमजन को राहत दे।
बिगड़ती स्थिति पर जताई नाराजगी
सांसद बोहरा एवं पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता (Ex. MLA Mohan Lal Gupta) ने जयपुर में कोरोना की माॅनिटरिंग कर रहे नोडल अधिकारी अजिताभ शर्मा से लाॅकडाउन के दौरान आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने जयपुर में कोरोना की बिगड़ती स्थिति एवं आवासीय क्षेत्रों में स्थित होटलों में संदिग्ध मरीजों के आइसोलेट करने पर जनता की शिकायतों से अवगत कराया। परकोटे में कफ्र्यू के दौरान राहत सामग्री वितरण में कथित भेदभाव पर भी नाराजगी जाहिर की। सरकार द्वारा सूखे राशन की किट का वितरण नगर निगम की जगह नागरिक सुरक्षा के माध्यम से कराने की जरूरत जताई

ट्रेंडिंग वीडियो