scriptCorona Virus : एसएमएस में भर्ती मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव | Corona Virus : China, Patient, SMS Hospital, Report Negative, | Patrika News

Corona Virus : एसएमएस में भर्ती मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव

locationजयपुरPublished: Jan 29, 2020 05:07:16 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

Corona Virus : जयपुर . Sawai Mansingh Hospital में भर्ती Corona Virus के संदिग्ध Patient की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। Report Negative आने के बाद अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। उधर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने Video Conferencing करके केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रदेश में Corona की स्थिति से अवगत करवाया है।

Ports and Airports in TamilNadu put on alert to tackle Corona virus

Ports and Airports in TamilNadu put on alert to tackle Corona virus

Corona virus : जयपुर . सवाई मानसिंह अस्पताल ( Sawai Mansingh Hospital ) में भर्ती कोरोना वायरस ( Corona Virus ) के संदिग्ध रोगी ( Suspected Patient ) की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट निगेटिव ( Report Negative ) आने के बाद अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। उधर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग ( Video Conferencing ) करके केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रदेश में कोरोना ( Corona ) की स्थिति से अवगत करवाया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बुधवार को सचिवालय से वीडियो कांन्फ्रिेसिंग के जरिए केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव को प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव, नियंत्रण, जांच एवं उपचार सहित आमजन को जागरुक करने संबंधित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि पुणे स्थित नेशनल इन्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से एसएमएस के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध रोगी की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है एवं शेष 18 यात्री वर्तमान में स्वस्थ्य हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि निर्धारित मापदण्डों के अनुसार भर्ती रोगी का दूसरा सैम्पल लेने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही सभी यात्रियों एवं उनके परिजनों की निर्धारित 28 दिन तक नियमित रूप से स्क्रीनिंग तथा परीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बचाव, नियंत्रण, उपचार, जांच व प्रचार-प्रसार के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट पर 28 जनवरी से ही स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। सांगानेर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के लिए 5 चिकित्सक व 5 नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया गया है। 28 जनवरी को रात्रि में 4 फ्लाईटों के कुल 554 यात्रियों की स्क्रीनिंग में कोरोना वायरस संबंधित लक्षण नहीं पाए गए हैं।

सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कार्मिकों के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट एवं एन 95 मास्क समुचित मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त पीपीई किट क्रय किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि डिजीटल थर्मामीटर से यात्रियों का तापमान मापा जा रहा है। यात्रियों से सेल्फ डिक्लियरेशन फार्म भरवाया जा रहा है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में निदेशक आरसीएच डॉ.आर.एस.छीपी, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ.रवि प्रकाश शर्मा, स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. प्रवीण असवाल, एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ.डी.एस.मीणा, मेडिसिन विभाग के डॉ. बनर्जी व डॉ. अजीत सिहं, डॉ. रामबाबू शर्मा, डॉ. भारती मल्होत्रा सहित संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो