scriptजयपुर को सैनिटाइज कर रहा कोटा, बगरू व फागी का सोडियम हाइपोक्लोराइट | CORONA VIRUS INFECTION JAIPUR SANITIZE | Patrika News

जयपुर को सैनिटाइज कर रहा कोटा, बगरू व फागी का सोडियम हाइपोक्लोराइट

locationजयपुरPublished: Mar 28, 2020 06:20:58 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) से बचाव के लिए शहर में सैनिटाइजेशन (Sanitation) के लिए काम में आ रहा सोडियम हाइपोक्लोराइट कोटा, बगरू और फागी में तैयार हो रहा है। नगर निगम प्रशासन ने शनिवार को फागी से करीब 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट मंगवाया है।

जयपुर को सैनिटाइज कर रहा कोटा, बगरू व फागी का सोडियम हाइपोक्लोराइट

जयपुर को सैनिटाइज कर रहा कोटा, बगरू व फागी का सोडियम हाइपोक्लोराइट

जयपुर को सैनिटाइज कर रहा कोटा, बगरू व फागी का सोडियम हाइपोक्लोराइट

जयपुर। कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) से बचाव के लिए शहर में सैनिटाइजेशन (Sanitation) के लिए काम में आ रहा सोडियम हाइपोक्लोराइट कोटा, बगरू और फागी में तैयार हो रहा है। नगर निगम प्रशासन ने शनिवार को फागी से करीब 5 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट मंगवाया है। अब निगम स्टोर में करीब 41 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट है।
नगर निगम प्रशासक व आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि अभी स्टोर में करीब 41 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट है। जैसे—जैसे जरूरत बढ रही है, वैसे—वैसे सोडियम हाइपोक्लोराइट मंगवा रहे हैं। पहले कोटा से सोडियम हाइपोक्लोराइट मंगवाया गया। अब बगरू और फागी से सोडियम हाइपोक्लोराइट मंगवा रहे है। सोडियम हाइपोक्लोराइट दो तरह का काम में लिया जा रहा है, इसमें एक प्रतिशत और 10 प्रतिशत वाला सोडियम हाइपोक्लोराइट शामिल है। एक प्रतिशत वाला सोडियम हाइपोक्लोराइट निगम स्टोर में 30 हजार लीटर है, वहीं 10 प्रतिशत वाला सोडियम हाइपोक्लोराइट निगम स्टोर में 11 हजार लीटर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो