scriptकॉलोनी गार्ड पूछेंगे, कहां और किससे मिलना है, पहचान पत्र दिखाइए | Corona Virus Nehru Nagar Panipech Jaipur Colony Guard | Patrika News

कॉलोनी गार्ड पूछेंगे, कहां और किससे मिलना है, पहचान पत्र दिखाइए

locationजयपुरPublished: Apr 04, 2020 06:19:28 pm

— प्रदेश के बढ़ते कोरोना पॉजिटिव संख्या से जनता परेशान — रामगंज में एक—दूसरे में संपर्क में आने से बढ़ी पॉजिटिव की संख्या— इसी अनहोनी से बचने के लिए गार्ड और स्थानीय लोग बने सुरक्षा प्रहरी

कॉलोनी गार्ड पूछेंगे, कहां और किससे मिलना है, पहचान पत्र दिखाइए

कॉलोनी गार्ड पूछेंगे, कहां और किससे मिलना है, पहचान पत्र दिखाइए

सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अब कॉलोनियों की विकास समितियां भी सतर्क हो रही है। कोई वाहन खड़ा करके तो कई लकड़ियां लगाकर रास्ता बंद कर रहे है। वहीं, पानीपेच ( panipech crossing ) स्थित नेहरू नगर ( nehru nagar jaipur ) विकास समिति ने सभी प्रमुख गेटों के ताले लगाकर सिर्फ एक गेट खोला है। उस पर भी समिति ने गेट पर गार्ड भी लगा दिए है। ये गार्ड दिनभर कॉलोनी निवासियों सहित अतिआवश्यक कार्य के लिए बाहर के आने—जाने वालों की जानकारी रजिस्टर में नोट कर रहे है। साथ ही किस घर में जाना है, किससे मिलना है, क्यों मिलना है, कहां से आए हो ? जैसी डिटेल भी नोट कर रहे है। इससे बाहर से आने और अनावश्यक घूमने वालों पर लगाम लगी है।

विकास समिति का मानना है
समिति पदाधिकारियों ने कहा कि रामगंज ( Ramganj ) में एक कोरोना पॉजिटिव अन्य लोगों के संपर्क में आए। उन्होंने पहले नहीं बताया कि किस—किस से मिले। यदि प्रशासन को जानकारी मिल जाती तो ऐसी भयावह स्थिति नहीं होती। ऐसे में नेहरू नगर विकास समिति पदाधिकारियों का मानना है कि यदि कोई पॉजिटिव आता है तो जिला प्रशासन को संपर्क वाले लोगों को ढूंढने में ज्यादा मसकद नहीं करनी पड़ेगी। रामगंज जैसे हालात नहीं होंगे।
पहचान पत्र दिखाने पर ही प्रवेश
नेहरू नगर के अंदर आने वालों बाहरी लोगों को पहचान पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है। कोई संदिग्ध लगता है कि उसकी फोटो भी मोबाइल से खींच जा रही है। साथ ही जो मास्क नहीं पहने मिलते तो उन्हें रोककर वापस भेजा जा रहा है।
स्थानीय निवासी भी बने सुरक्षा प्रहरी
यहां पर गार्ड के अलावा स्थानीय निवासी भी एक—दो घंटे तक गेट पर सेवा दे रहे है। इससे स्थानीय अन्य लोगों भी बाहर निकलने पर टोका—टोकी होने से संकोच कर रहे है। समिति के संगठन मंत्री रामशरण दुसाद, लोकेश बागड़ा, रामकरण खींची और आशीष बागड़ा शनिवार को गेट पर तैनात रहे।
—-

आधार कार्ड ( Aadhar card ) से ही प्रवेश होगा। अतिआवश्यक कार्य से बाहर जाने वाले भी पहचान पत्र साथ रखें। यह व्यवस्था सबकी सुरक्षा के लिए है।— संजीव सुरोलिया, अध्यक्ष, विकास समिति
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो