scriptकोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कलेक्टर से मिले राज्यवर्धन | Corona Virus Rajyavardhan Meet Collector | Patrika News

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कलेक्टर से मिले राज्यवर्धन

locationजयपुरPublished: Apr 05, 2020 08:55:12 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए रविवार को जिला कलेक्टर जयपुर से मुलाकात की और उन्हें इस संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने इस संकट की घड़ी में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इससे पहले सिंह ने कोटपूतली, बानसूर एवं शाहपुरा में एसडीएम, बीडीओ, चिकित्सा, पुलिस एवं अन्य अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की।

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कलेक्टर से मिले राज्यवर्धन

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कलेक्टर से मिले राज्यवर्धन

जयपुर।

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए रविवार को जिला कलेक्टर जयपुर से मुलाकात की और उन्हें इस संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने इस संकट की घड़ी में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इससे पहले सिंह ने कोटपूतली, बानसूर एवं शाहपुरा में एसडीएम, बीडीओ, चिकित्सा, पुलिस एवं अन्य अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की।
राज्यवर्धन ने कोटपूतली स्थित आदर्श विद्या मंदिर में जाकर स्वयंसेवी संस्थाओं, कार्यकर्ताओं, तथा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों का उत्साहवर्धन किया। यहां लगभग 2500 पैकेट तैयार कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जा रहा है। उन्होंने हरिजन बस्ती में महिलाओं को राशन सामग्री भी वितरित की। बानसूर में जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए लगभग एक माह की राशन सामग्री एसडीएम के सुपुर्द की एवं 2 लाख रुपए के मास्क एवं सेनेटाजर दिए।
शाहपुरा में उन्होंने 1200 सेनेटाजर एवं 3000 मास्क दिए। झोटवाड़ा के वार्ड नं. 18 में कोरोना योद्धाओं द्वारा कॉलोनियों में किए जा रहे सेनेटाइजेशन के दौरान कर्नल राज्यवर्धन नें उपस्थित अधिकारियों से प्रत्येक कॉलोनी में सेनेटाइजेशन के निर्देश दिए। आपको बता दें कि कर्नल राज्यवर्धन ने लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा में कोरोना बचाव सामग्री के लिए सांसद कोष से 2-2 लाख रुपए दिए हैं। इसके अलावा जरूरतमंदों के लिए निजी तौर पर 15 लाख रुपए की राशन सामग्री भी दे रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो