जयपुर

SMS अस्पताल में कोरोना मरीजों को नर्सिंग स्टफ की जगह दवा और भोजन पहुंचाएगा रोबोट

Corona virus : सवाई मानसिंह अस्पताल ( SMS ) में आइसोलेशन वार्ड की देखरेख के लिए अब तीन रोबोट खरीदे जाएंगे इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है । आज शाम को अस्पताल में एक रोबोट का ट्रायल भी लिया गया जल्द ही रोबोट आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को दवा खाना व अन्य सामग्री पहुंचाने के लिए काम में लिया जाएगा।

जयपुरMar 25, 2020 / 07:54 pm

Kartik Sharma

Corona virus : सवाई मानसिंह अस्पताल ( SMS ) में आइसोलेशन वार्ड की देखरेख के लिए अब तीन रोबोट खरीदे जाएंगे इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है । आज शाम को अस्पताल में एक रोबोट का ट्रायल भी लिया गया जल्द ही रोबोट आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को दवा खाना व अन्य सामग्री पहुंचाने के लिए काम में लिया जाएगा।
सवाई मानसिंह अस्पताल में यह रोबोट एक निजी संस्था की ओर से दिए जा रहे हैं जो कि इस वक्त अस्पताल की मदद के लिए इन रोबोट्स को लगा रहा है । आज शाम को एक रोबोट का ट्रायल लिया गया और प्रयास किया जा रहा है कि इसे जल्द से जल्द सेट किया जा सके । उसके बाद कल सुबह से ऑपरेशन स्टार्ट कर दिया जाएगा ।
मुख्य रूप से इस रोबोट को लाने का एक ही मतलब है कि किसी भी तरीके से डॉक्टरों और चिकित्सकों को चिकित्सा कर्मियों को सीधे एक्स्पोज़र से रोका जाए सीधे एक्स्पोज़र से रोका जाए यह रोबोट कल सुबह से काम करना शुरू कर देगा यह जानकारी सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डीएस मीना ने दी।

Hindi News / Jaipur / SMS अस्पताल में कोरोना मरीजों को नर्सिंग स्टफ की जगह दवा और भोजन पहुंचाएगा रोबोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.