scriptराजस्थान में कोरोना मरीजों का बढ़ रहा आंकड़ा, आज सुबह आए दो नए मामले, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 52 | Corona virus,SMS JAIPUR AIRPORT COVID-19 | Patrika News

राजस्थान में कोरोना मरीजों का बढ़ रहा आंकड़ा, आज सुबह आए दो नए मामले, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 52

locationजयपुरPublished: Mar 28, 2020 11:14:21 am

Submitted by:

Kartik Sharma

Corona virus : प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । ( COVID-19 ) आज सुबह 2 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए । स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया राजस्थान में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है।

First case of corona virus in Ujjain, report positive

Ujjain News: मरीज का इलाज वर्तमान में इंदौर एमवाय अस्पताल में चल रहा है और वह फिलहाल ठीक है।

Corona virus : प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । ( COVID-19 ) आज सुबह 2 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए । स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया राजस्थान में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है। आज सुबह भीलवाड़ा और अजमेर में 1-1 पॉजिटिव मरीज सामने आया। 30 साल का युवक पंजाब से अजमेर आया जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं भीलवाड़ा की 21 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। प्रदेश में सबसे अधिक पॉजिटिव मरीजों की संख्या भीलवाड़ा में है । भीलवाड़ा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 हो गई है । जबकि अजमेर में कोरोना पॉजिटिव मरीज को ये पहला मामला है।
इससे पहले शुक्रवार को भी प्रदेश में 7 नए मामले सामने आए । भीलवाड़ा व डूंगरपुर में 2—2 तथा जयपुर, जोधपुर व चूरू में 1—1 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। खास बात यह है कि डूंगरपुर और चूरू में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है। राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 52 हो गई जिसमें से तीन को पूर्व में कोरोना फ्री घोषित किया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो