scriptराजस्थान में कोरोना के 30 नए मरीज आए, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 413 | Corona virus,SMS JAIPUR AIRPORT COVID-19 | Patrika News

राजस्थान में कोरोना के 30 नए मरीज आए, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 413

locationजयपुरPublished: Apr 09, 2020 09:59:00 am

Submitted by:

Kartik Sharma

COVID-19 : प्रदेशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । आज सुबह अलग-अलग जिलों से 30 नए पॉजिटिव मरीज मिले। ( Corona virus ) आज सुबह मिले पॉजिटिव मरीजों में झालावाड़,टोंक और झुंझनूं से सात-सात नए मरीज जबकि बांसवाड़ा में 2, जैसलमेर में 5 और बाड़मेर, जोधपुर में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला। प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब-413 हो गई है।

Corona Virus Updates : complete lockdown till 9 April in madhya prades

कोरोना का कहर : चंबल में तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमित मरीज, 9 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

COVID-19 : प्रदेशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । आज सुबह अलग-अलग जिलों से 30 नए पॉजिटिव मरीज मिले। ( Corona virus ) आज सुबह मिले पॉजिटिव मरीजों में झालावाड़,टोंक और झुंझनूं से सात-सात नए मरीज जबकि बांसवाड़ा में 2, जैसलमेर में 5 और बाड़मेर, जोधपुर में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला। प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब-413 हो गई है।
झालावाड़,टोंक और झुंझनूं से सात-सात नए मरीज
कल झालावाड़ जिले में पहला पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद आज सुबह 7 नए पॉजिटिव मरीज मिले । अब जिले में पॉजिटिव मरीजों का संख्या 9 हो गई है । आज सुबह मिले 7 पॉजिटिव मरीज इंदौर की यात्रा कल झालावाड़ पहुंचे थे । झुंझुनूं में मिले सात पॉजिटिव मरीजों में 3 पॉजिटिव मरीज तबलीगी जमात से आए युवक के संपर्क में आने पर पॉजिटिव हुए। 2 पॉजिटिव मरीज नवलगढ़ के रहने वाले है जबकि दो अन्य पॉजिटिव मरीज विदेश की यात्रा कर यहां लौटे थे । टोंक जिले में भी लगातार पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । आज सुबह मिले सभी सात पॉजिटिव मरीज तबलीगी जमात से आए लोगों के संपर्क में रहे है।टोंक जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 27 हो गया है।
जैसलमेर में मिले पांच नए पॉजिटिव
जैसलमेर जिले में पांचों पॉजिटिव मरीज पोखरण के है। ये सभी पॉजिटिव पहले से पॉजिटिव आ चुके मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए ।

जोधपुर में 01,बांसवाड़ा में 02 और बाड़मेर में एक मरीज मिला
आज सुबह मिले 30 नए पॉजिटिव मरीजों में बांसवाड़ा के 2 और बाड़मेर,जोधपुर का एक-एक मरीज शामिल है । बांसवाड़ा और जोधपुर में मिले मरीज पहले से पॉजिटिव आ चुके पॉजिटिव मरीज के संपर्क में थे जबकि बाड़मेर में मिले पॉजिटिव मरीज के संपर्क का अभी पता नहीं लगा ।
17811 लोगों की हुई सैंपल जांच
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया प्रदेशभर में अब-तक 17811 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी हैं। 17811 लोगों में 413 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं 16549 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि 849 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो