ईरान से 236 भारतीयों को लेकर जैसलमेर पहुंचा विमान, सभी लोगों की एयरपोर्ट पर हुई जांच
Corona virus : कोरोना वायरस के चलते ईरान से आज सुबह करीब 236 भारतीयों को जैसलमेर लाया गाया । ( Jaisalmer news in hindi ) एयर इंडिया के दो विशेष विमान से इन भारतीयों को जैसलमेर लाया गया । सिविल एयरपोर्ट पर पहुंचे इन सभी लोगों की जांच की जा रही है । जांच के बाद इन सभी भारतीयों को जैसलमेर के आर्मी स्टेशन के वेलनेस सेंटर में तैयार आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।

Corona virus : कोरोना वायरस के चलते ईरान से आज सुबह करीब 236 भारतीयों को जैसलमेर लाया गाया । ( Jaisalmer news in hindi ) एयर इंडिया के दो विशेष विमान से इन भारतीयों को जैसलमेर लाया गया । सिविल एयरपोर्ट पर पहुंचे इन सभी लोगों की जांच की जा रही है । जांच के बाद इन सभी भारतीयों को जैसलमेर के आर्मी स्टेशन के वेलनेस सेंटर में तैयार आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।
सभी यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव !
जानकारी के अनुसार ईरान में जिन लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्हीं लोगों को भारत लाया गया है । इधर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आमजन से अपील की है कि वे भयभीत ना हों। बता दे इससे पहले इन यात्रियों को 13 मार्च को जैसलमेर लाया जाना था, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के कारण उस दिन उन्हें जैसलमेर नहीं लाया गया। उसके बाद ईरान में फंसे भारतीयों को आज जैसलमेर लाया गया है। ईरान से लाए गए भारतीयों को जैसलमेर में रखने की तैयारियां पूरी हैं। ऐहतियात के तौर पर सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया के तहत 14 दिन इन्हें जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन में स्थित आईसोलेशन कम वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज