script

‘कोरोना हमें बहुत कुछ सिखा कर जाएगा’

locationजयपुरPublished: May 26, 2020 12:06:07 pm

Submitted by:

Rajkumar Sharma

वेबिनार और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वक्ताओं ने रखी राय

'कोरोना हमें बहुत कुछ सिखा कर जाएगा'

‘कोरोना हमें बहुत कुछ सिखा कर जाएगा’

जयपुर. ‘कोरोना ने सम्पूर्ण विश्व को अभूतपूर्व संकट में डाल दिया है। कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।Ó विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी व कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्ददेव गिरी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना प्राचीन संस्कारों को जीवंत रखने व कम खर्च में जीवनयापन सहित कई बातें सिखा कर जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. सुनील शर्मा ने किया। कार्यक्रम में किशन जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा व संयोजक सुशील ओझा सहित देशभर से 900 से ज्यादा लोग जुड़े।
कोरोना महामारी पर मंथन
गांधी नगर स्थित राजकीय महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में वेबिनार शुरू हुआ। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश-विदेश के पांच सौ से ज्यादा शिक्षाविद् व ज्योतिषियों ने प्राचार्य डॉ. भास्कर शर्मा श्रोत्रिय के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों पर मंथन किया। ज्योतिषी रवि शर्मा ने बताया कि कोरोना शारीरिक रोग है, लेकिन इसके आर्थिक व सामाजिक प्रभाव भी होंगे। विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि कोरोना से पीडि़त व्यक्तियों के साथ हमें सहृदयतापूर्वक व्यवहार करना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो